कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के तीर्थ राज विमल कुंड स्थित धर्म शरण बृजवासी बाबा ने गौ तस्करों के विरुद्ध प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने बाबा से समझाइश कर 2 दिन में तीर्थराज विमल कुंड पर पुलिसकर्मी तैनात करने और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
धर्म शरण बृजवासी बाबा ने बताया कि कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड पर कई दिनों से लगातार गौ तस्कर आते हैं और गोवंश को गाड़ियों में पटक कर गोकशी के लिए ले जाते हैं. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद आत्मदाह करने की प्रशासन को चेतावनी दी. बाबा की चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव, कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान और थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ तीर्थराज विमल कुंड स्थित धर्म शरण बृजवासी बाबा के आश्रम पर पहुंचे, जहां गौ सेवकों के साथ बाबा से वार्ता कर समझाइश की गई.
यह भी पढ़ें. राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन जुटाने वाला युवक पुलिस के हवाले
डीएसपी प्रदीप यादव ने बाबा को आश्वासन दिया कि दो दिवस में तीर्थराज विमल कुंड पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए जाएंगे. साथ ही पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी और गौ तस्करों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाया जाएगा.
क्षेत्र में गौ तस्करों का है आतंक
कामां क्षेत्र में गौ तस्करों का आतंक है. गौ तस्कर गोवंश को उठाकर ले जाते हैं लेकिन उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं होने के चलते गौ तस्करों के हौसले बुलंद चल रहे हैं. जिसे लेकर गौ सेवकों और साधु-संतों में खासा आक्रोश है और गौ तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने की मांग कर रहे हैं.