भरतपुर. जिले के नगर क्षेत्र के गांव सुंदरावली निवासी शहीद जीतराम गुर्जर की वीरांगना सुंदरी देवी की ओर से बीते दिनों राजकीय महाविद्यालय नगर का नामकरण शहीद जीतराम गुर्जर के नाम पर करने की मांग की गई थी. जिसके चलते बुधवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वीसी के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पालिका चेयरमैन, नगर प्रधान और स्वतंत्रता सेनानियों से चर्चा की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण शहीद जीतराम गुर्जर के नाम पर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र, सहमति पत्र के साथ ही प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने राजकीय महाविद्यालय नगर के नामकरण के लिए पूर्व में स्वतंत्रता सेनानी दामोदर दास के नाम से भिजवाए गए प्रस्ताव के संबंध में स्वतंत्रता सेनानी से व्यक्तिगत राय और सहमति ली. जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के किनारे स्थित किसी भी राजकीय संस्थान का नामकरण उनके नाम से किया जाए, जिससे आवागमन के दौरान आमजन में उनकी स्मृति चिरकाल तक बनी रहे. जिला कलेक्टर ने नगरपालिका नगर के चेयरमैन एवं नगर के प्रधान से भी इस संबंध में चर्चा की. जिस पर उन्होंने गुलपाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ट्रामा सेंटर एवं कृषि महाविद्यालय सीकरी का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी दामोदर दास के नाम से करने का सुझाव दिया.
पढ़ेंः जीतराम की वीरांगना की मांग कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर हो, देवर को दी जाए नौकरी
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजकीय महाविद्यालय नगर का नामकरण शहीद जीतराम गुर्जर के नाम से करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, सहमति पत्र के साथ प्रस्ताव भिजवाएं. साथ ही ट्रामा सेंटर गुलपाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलपाड़ा एवं कृषि महाविद्यालय सीकरी के प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए. जिससे स्वतंत्रता सेनानी दामोदर दास के नाम से किसी एक संस्थान का नामकरण राज्य सरकार की ओर से किया जा सके. बता दें कि बीते दिनों शहीद जीत राम गुर्जर की वीरांगना सुंदरी देवी ने अपनी कई मांगों को लेकर जयपुर में धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद भरतपुर आईजी को सुंदरावली गांव के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर नगर के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण शहीद जीतराम गुर्जर के नाम पर करने की मांग की थी.