भरतपुर. आबीएम जिला अस्पताल में युवक की मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जिससे पता चला है कि मौत एक्सीडेंटल नहीं थी बल्कि युवक ने खुदकुशी की. अस्पताल से एक सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया गया है (RBM Hospital Accidental Death). वीडियो क्लिप में एक परेशान बेहाल युवक चहलकदमी करते देखा जा सकता है. पड़ताल में पता चला कि युवक आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था.
क्या दिखा फुटेज में- वीडियो क्लिप अस्पताल की पांचवीं मंजिल का है. जिसमें दिख रहा है कि 21 साल का चंद्रपाल सोमवार, 2 जनवरी की देर रात अस्पताल पहुंचा. फिर वो सीढ़ियों पर किसी का इंतजार करता दिख रहा है. युवक काफी देर तक किसी को बुलाता देखा जा सकता है. कुछ ही देर बाद वीडियो में एक युवती भी दिखती है. वो मरीजों के वॉर्ड की ओर से आती दिखती है. इसके बाद दोनों गले मिलते हैं. फिर युवक हाथ हिलाकर युवती को बाय बोलता है और उसके बाद खुदकुशी कर लेता है (Bharatpur boy dies by Suicide).
पहले बताया था हादसा- मंगलवार अलसुबह इकरन निवासी चंद्रपाल (21) की जिला अस्पताल में लाश मिली थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में लिखित तहरीर देकर इसे हादसा बताया था. उन्होंने खुदकुशी की आशंका नहीं जताई थी.मृतक के पिता पदम सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा सोमवार दोपहर 3 बजे अपने घर से आश्रम जाने की बात कहकर निकला था. वहां से वो किसी पहचान वाले से मिलने के लिए आरबीएम अस्पताल गया था. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था.
अपना घर में काम करता था युवक- अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज ने बताया कि चंद्रपाल आश्रम में अस्थाई कर्मचारी के रूप में काम करता था लेकिन करीब 15 दिन पहले ही काम से हटा दिया गया था. जानकारी मिली थी कि चंद्रपाल एक रात आश्रम से मोटरसाइकिल लेकर चला गया था. उसके बाद किसी युवती के साथ होने की सूचना मिली थी. इसी के चलते उसे आश्रम में काम पर आने से मना कर दिया था.
पढ़ें -RBM अस्पताल में युवक की मौत, गुटखा थूकने के दौरान हादसा
कौन है वो युवती?- बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले एक युवती अस्पताल के निर्माणाधीन भवन पर काम करते वक्त गिर गई थी. वो घायल हो गई थी. युवती का अस्पताल में ही उपचार चल रहा था. युवक उसी से मिलने अस्पताल पहुंचा था.