कामां (भरतपुर). कामां थाना इलाके में रविवार को ठगी के आरोपी को पकड़ने गई कोटा पुलिस पर हमला करने के आरोप में सोमवार को चार अरोपियों को हिरासत में लिया गया (4 accused detained in attack on police team) है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम पर हमला होने के बाद रात्रि को पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद सोमवार सुबह कई गांवों में दबिश देकर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. रविवार को कोटा ग्रामीण पुलिस सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने गई थी. कोटा पुलिस ने आरोपी को पकड़ तो लिए, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया. इस दौरान कोटा पुलिस के पुलिसकर्मी मंशी राम के आंख पर चोट आई थी.
पढ़ें: विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
कोटा के इटावा सर्किल के बुढाढीत इलाके में एक युवक के अश्लील वीडियो बनाकर 9.50 लाख रुपये ठग लिए थे. पीड़ित ने इसकी शिकायत इटावा थाना पुलिस में दर्ज करवाई. रविवार को इटावा थाने के करीब 7 पुलिसकर्मी गढ़ी धीलावटी गांव में मकबूल नाम के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची. पुलिस ने मकबूल को उसकी लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया, लेकिन जैसे ही वह आरोपी को ले जाने लगे, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी मंशी राम घायल हो गया. इसके आलावा कई पुलिसकर्मियों के चोटें आईं. मंशी राम को कामां अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे वहां से रेफर कर दिया गया.