ETV Bharat / state

आशीष छत्रसाल ने जीता जसवंत केसरी का खिताब, कुशपाल फुलवारा बने जिला केसरी

भरतपुर में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल में जसवंत केसरी के ​खिताब पर दिल्ली के आशीष छत्रसाल ने कब्जा किया. वहीं कुशपाल फुलवारा ने जिला केसरी का खिताब जीता.

Ashish Chhatrasal won Jaswant Kesari title
आशीष छत्रसाल ने जीता जसवंत केसरी का खिताब
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 10:31 PM IST

भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का बुधवार को समापन हो गया. तीन दिन तक चले दंगल में राजस्थान समेत कई राज्यों से आए 140 से अधिक पहलवानों ने दमखम दिखाया. दंगल की सबसे बड़ी खिताबी कुश्ती जसवंत केसरी के खिताब पर दिल्ली के आशीष छत्रसाल ने कब्जा किया. जबकि दूसरे नंबर पर दीपक एवं तीसरे स्थान पर कुशपाल फुलवारा रहे. विजेता और उपविजेता पहलवानों को अतिथियों ने इनाम और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.

दंगल समिति के सदस्य चुन्नी कप्तान ने बताया कि दंगल में बुधवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले हुए. जसवंत केसरी का खिताबी मुकाबला आशीष छत्रसाल ने जीता, जबकि दीपक नूरपुर उपविजेता रहे. विजेता पहलवान को 1 लाख 1 हजार के इनाम के साथ ही मेडल और गुर्ज प्रदान किया गया. वहीं जिला केसरी का खिताब कुशपाल फुलवारा ने जीता, दूसरे नंबर पर दीपक नूरपुर हसेला रहे, राजस्थान पुलिस के विष्णु चाहर तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार जसवंत कुमार की खिताबी कुश्ती में पहले स्थान पर विशाल छत्रसाल दिल्ली, दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ छत्रसाल दिल्ली, जबकि तीसरे स्थान पर राहुल खेड़ी जाट रहा.

पढ़ें: Women Wrestlers In Bharatpur: राजस्थान केसरी सुमन हैं कमाल, भारत केसरी जीतने वाली यूपी की बेटी भी बेमिसाल

जसवंत किशोर के खिताबी मुकाबले में पहले स्थान पर सुमित छत्रसाल दिल्ली, दूसरे पर नरेंद्र कौंरेर व तीसरे स्थान पर मनोज परमदरा रहा. जसवंत वसंत के खिताबी मुकाबले में पहले स्थान पर सूरज सोनीपत, दूसरे पर लक्ष्य रोहतक एवं तीसरे स्थान पर सोमवीर सोनीपत रहा. चुन्नी कप्तान ने बताया कि इस मौके पर वजन वर्ग की कुश्तीयां भी कराई गईं. जिनमें 57 किलो वर्ग में पहलवान मोहित छत्रसाल दिल्ली ने पहला, हरियाणा के अंकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें: भरतपुर में महिला दंगल: जयपुर की सुमन राजस्थान केसरी तो यूपी की गामिनी भारत केसरी बनीं

61 किलो वर्ग में अंकित दूधाधारी पहले, जबकि राजवीर पिचगई आर्मी दूसरे, 65 किलो वर्ग में नदीम सोनीपत पहले, जबकि मदन एकेडमी भरतपुर दूसरे, 70 किलोवर्ग में अंकित छौंकर पानीपत पहले, विकास मूढौती नगर दूसरे, 74 किलो वर्ग में भारत तोमर आर्मी पहले, नवीन शर्मा दूसरे, 86 किलो वर्ग में दीपक आर्मी दिल्ली पहले, मनदीप एकेडमी परमदरा दूसरे तथा 97 किलोवर्ग में सिकंदर पानीपत पहले, विष्णु पूनिया दूसरे स्थान पर रहे.

पढ़ें: दो दिन, पांच खिताब और 170 पहलवान, जसवंत केसरी और जिला केसरी खिताब पर अशोक बांसरोली का कब्जा

जसवंत केसरी खिताब विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपए, जिला केसरी खिताब विजेता को 25 हजार रुपए, जसवंत कुमार खिताब विजेता को 21 हजार रुपए, जसवंत किशोर खिताब विजेता को 11 हजार रुपए एवं जसवंत वसंत के खिताब विजेता को 5100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेता पहलवानाें व वजन वर्ग के विजेता पहले व दूसरे नंबर पर रहे पहलवानों को भी नकद पुरस्कार दिए गए.

भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का बुधवार को समापन हो गया. तीन दिन तक चले दंगल में राजस्थान समेत कई राज्यों से आए 140 से अधिक पहलवानों ने दमखम दिखाया. दंगल की सबसे बड़ी खिताबी कुश्ती जसवंत केसरी के खिताब पर दिल्ली के आशीष छत्रसाल ने कब्जा किया. जबकि दूसरे नंबर पर दीपक एवं तीसरे स्थान पर कुशपाल फुलवारा रहे. विजेता और उपविजेता पहलवानों को अतिथियों ने इनाम और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.

दंगल समिति के सदस्य चुन्नी कप्तान ने बताया कि दंगल में बुधवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले हुए. जसवंत केसरी का खिताबी मुकाबला आशीष छत्रसाल ने जीता, जबकि दीपक नूरपुर उपविजेता रहे. विजेता पहलवान को 1 लाख 1 हजार के इनाम के साथ ही मेडल और गुर्ज प्रदान किया गया. वहीं जिला केसरी का खिताब कुशपाल फुलवारा ने जीता, दूसरे नंबर पर दीपक नूरपुर हसेला रहे, राजस्थान पुलिस के विष्णु चाहर तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार जसवंत कुमार की खिताबी कुश्ती में पहले स्थान पर विशाल छत्रसाल दिल्ली, दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ छत्रसाल दिल्ली, जबकि तीसरे स्थान पर राहुल खेड़ी जाट रहा.

पढ़ें: Women Wrestlers In Bharatpur: राजस्थान केसरी सुमन हैं कमाल, भारत केसरी जीतने वाली यूपी की बेटी भी बेमिसाल

जसवंत किशोर के खिताबी मुकाबले में पहले स्थान पर सुमित छत्रसाल दिल्ली, दूसरे पर नरेंद्र कौंरेर व तीसरे स्थान पर मनोज परमदरा रहा. जसवंत वसंत के खिताबी मुकाबले में पहले स्थान पर सूरज सोनीपत, दूसरे पर लक्ष्य रोहतक एवं तीसरे स्थान पर सोमवीर सोनीपत रहा. चुन्नी कप्तान ने बताया कि इस मौके पर वजन वर्ग की कुश्तीयां भी कराई गईं. जिनमें 57 किलो वर्ग में पहलवान मोहित छत्रसाल दिल्ली ने पहला, हरियाणा के अंकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें: भरतपुर में महिला दंगल: जयपुर की सुमन राजस्थान केसरी तो यूपी की गामिनी भारत केसरी बनीं

61 किलो वर्ग में अंकित दूधाधारी पहले, जबकि राजवीर पिचगई आर्मी दूसरे, 65 किलो वर्ग में नदीम सोनीपत पहले, जबकि मदन एकेडमी भरतपुर दूसरे, 70 किलोवर्ग में अंकित छौंकर पानीपत पहले, विकास मूढौती नगर दूसरे, 74 किलो वर्ग में भारत तोमर आर्मी पहले, नवीन शर्मा दूसरे, 86 किलो वर्ग में दीपक आर्मी दिल्ली पहले, मनदीप एकेडमी परमदरा दूसरे तथा 97 किलोवर्ग में सिकंदर पानीपत पहले, विष्णु पूनिया दूसरे स्थान पर रहे.

पढ़ें: दो दिन, पांच खिताब और 170 पहलवान, जसवंत केसरी और जिला केसरी खिताब पर अशोक बांसरोली का कब्जा

जसवंत केसरी खिताब विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपए, जिला केसरी खिताब विजेता को 25 हजार रुपए, जसवंत कुमार खिताब विजेता को 21 हजार रुपए, जसवंत किशोर खिताब विजेता को 11 हजार रुपए एवं जसवंत वसंत के खिताब विजेता को 5100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेता पहलवानाें व वजन वर्ग के विजेता पहले व दूसरे नंबर पर रहे पहलवानों को भी नकद पुरस्कार दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.