भरतपुर. जिले के कामां तहसील क्षेत्र में रविवार अलसुबह कुछ हथियारबंद बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर पिकअप गाड़ी लूट ली. बदमाश, बंधक को रास्ते में पटक कर भाग गए. पीड़ित चालक ने कामां थाने में जाकर घटना की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश गाड़ी को छोड़कर भाग गए.
आगरा निवासी चालक बबलू ने बताया कि वह गाड़ी में सेब भरकर लाया था. जिसे शनिवार रात को कामां में खाली कर दिया. जिसके बाद वह गाड़ी लेकर कस्बा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा. वो पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को खड़ा करके सो ही रहा था कि अल सुबह करीब 3:00 बजे एक बोलेरो आकर रुकी और उसमें से एक व्यक्ति ने उतर कर पिकअप गाड़ी में सो रहे बबलू की कनपटी पर कट्टा तान दिया.
वहीं एक और बदमाश पिकअप गाड़ी में दूसरी खिड़की खोलकर घुस आया और बबलू को बंधक बनाकर वह पिकअप को लेकर डीग की तरफ रवाना हो गए. बबलू को बदमाश बीच रास्ते में फेंक गए. ऐसे में बबलू ने कामां थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी.
कार्यवाहक थाना प्रभारी रवि कटारा ने बताया कि पीड़ित बबलू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गाड़ी की लोकेशन का पता किया और पुलिस जाब्ते के साथ उसका पीछा किया. पुलिस ने सीकरी थाना के पास गाड़ी को पकड़ लिया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए. कार्यवाहक थाना प्रभारी रवि कटारा ने बताया कि बदमाशों की क्षेत्र में सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही बदमाशों की पहचान...
पेट्रोल पंप पर पिकअप गाड़ी लूट के मामले को लेकर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ऐसे में अब पुलिस इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर से तलाश कर रही हैं. बता दें कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे में ही पिकअप को बरामद कर लिया. हालांकि बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए.