ETV Bharat / state

अनिरुद्ध सिंह की पूर्व मंत्री दीपा को नसीहत...कांस्टेबल को थप्पड़ मारने को बताया कानून के खिलाफ - Rajasthan hindi news

भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में (Anirudh Singh advice to former minister Deepa) कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर नाराजगी जताई.

अनिरुद्ध सिंह की पूर्व मंत्री दीपा को नसीहत
अनिरुद्ध सिंह की पूर्व मंत्री दीपा को नसीहत
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:47 PM IST

भरतपुर. भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के एक आरएसी कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर अब कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट (Anirudh Singh advice to former minister Deepa) किया है. उन्होंने पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर को नसीहत देते हुए लिखा है कि पुलिसकर्मी पर हाथ उठाना कानून के खिलाफ होने के साथ ही अशोभनीय व्यवहार के अंतर्गत आता है.

अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'पूर्व मंत्री जी को अगर किसी पुलिसकर्मी से शिकायत थी, तो उन्हें कानून का ध्यान रखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी. इस तरह से शारीरिक हमला करना कानून के खिलाफ और अशोभनीय है.

अनिरुद्ध सिंह की पूर्व मंत्री दीपा को नसीहत
अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट

पढ़ें. पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने आरएसी कांस्टेबल को मारा थप्पड़, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज

यह था मामला
कोतवाली थाने में 2 दिसंबर की देर रात को आरएसी कांस्टेबल गजराज सिंह ने पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. शिकायत है कि 2 दिसंबर की शाम को शहर के अखड्ड तिराहे पर आरएसी कांस्टेबल गजराज सिंह ड्यूटी पर तैनात थे. शाम करीब 7 बजे पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा की गाड़ी बीच सड़क पर आकर रुक गई. कांस्टेबल ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा लेकिन गाड़ी उनके पास आकर रुक गई. गाड़ी में से पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा उतरीं और कांस्टेबल को गाली गलौच देते हुए थप्पड़ मार दिया. गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे.

भरतपुर. भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के एक आरएसी कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर अब कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट (Anirudh Singh advice to former minister Deepa) किया है. उन्होंने पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर को नसीहत देते हुए लिखा है कि पुलिसकर्मी पर हाथ उठाना कानून के खिलाफ होने के साथ ही अशोभनीय व्यवहार के अंतर्गत आता है.

अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'पूर्व मंत्री जी को अगर किसी पुलिसकर्मी से शिकायत थी, तो उन्हें कानून का ध्यान रखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी. इस तरह से शारीरिक हमला करना कानून के खिलाफ और अशोभनीय है.

अनिरुद्ध सिंह की पूर्व मंत्री दीपा को नसीहत
अनिरुद्ध सिंह का ट्वीट

पढ़ें. पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने आरएसी कांस्टेबल को मारा थप्पड़, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज

यह था मामला
कोतवाली थाने में 2 दिसंबर की देर रात को आरएसी कांस्टेबल गजराज सिंह ने पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. शिकायत है कि 2 दिसंबर की शाम को शहर के अखड्ड तिराहे पर आरएसी कांस्टेबल गजराज सिंह ड्यूटी पर तैनात थे. शाम करीब 7 बजे पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा की गाड़ी बीच सड़क पर आकर रुक गई. कांस्टेबल ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा लेकिन गाड़ी उनके पास आकर रुक गई. गाड़ी में से पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा उतरीं और कांस्टेबल को गाली गलौच देते हुए थप्पड़ मार दिया. गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.