ETV Bharat / state

भरतपुर: कैथवाड़ा और जुरहरी गांव से हटाया गया कर्फ्यू - राजस्थान में कोविड-19

भरतपुर के कैथवाड़ा और जुरहरी गांव में कर्फ्यू हटा दिया गया है. इन क्षेत्रों में सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. हालांकि, इसके बाद धारा 144 लागू रहेगी. साथ ही लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे. लोग अपनी जरूरत के सामान निर्धारित समय में ले सकेंगे.

Curfew removed in village, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर के कैथवाड़ा और जुरहरी गांव में कर्फ्यू हटा
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 1:31 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरी गांव में कोरोना वायरस संक्रमण होने पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के आदेश से गांव के 3 किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से तैनात था और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही थी. लेकिन अब तक की आई सभी जांच रिपोर्ट में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने पर जिला प्रशासन ने यहां कर्फ्यू हटा दिया है. हालांकि, इसके बाद धारा 144 पूरे क्षेत्र में लागू रहेगी. साथ ही लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे. लोग अपनी जरूरत के सामान निर्धारित समय में ले सकेंगे.

भरतपुर के कैथवाड़ा और जुरहरी गांव में कर्फ्यू हटा

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां क्षेत्र के जुरहरी गांव में 2 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने पर भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव में 3 किलोमीटर अंदर की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद पूरी राजस्व सीमाओं को पुलिस प्रशासन के सहयोग से सील कर दिया था. साथ ही सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजवाए गए थे.

पढ़ें: कोविड-19 : शाही इमाम की अपील- रमजान के दौरान घर पर ही अदा करें नमाज

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार के मुताबिक इसके बाद अब तक की आई सभी जांच रिपोर्ट में किसी के भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने जुरहरी गांव में कर्फ्यू हटाए जाने की घोषणा कर दी है लेकिन, क्षेत्र में धारा 144 अभी लागू है. लोगों से से अपील की जा रही है कि वो जरूरी वस्तुओं को लेने के लिए ही घर से बाहर निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंडिंग की भी पालना करें, जिससे कोरोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. इसी तरह कैथवाड़ा में भी कोरोना वायरस को लेकर कर्फ्यू लगाया गया था. कलेक्टर ने कैथवाड़ा में भी कर्फ्यू हटाए जाने की घोषणा कर दी है, लेकिन धारा 144 पूरे क्षेत्र में लागू रहेगी.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरी गांव में कोरोना वायरस संक्रमण होने पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के आदेश से गांव के 3 किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से तैनात था और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही थी. लेकिन अब तक की आई सभी जांच रिपोर्ट में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने पर जिला प्रशासन ने यहां कर्फ्यू हटा दिया है. हालांकि, इसके बाद धारा 144 पूरे क्षेत्र में लागू रहेगी. साथ ही लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे. लोग अपनी जरूरत के सामान निर्धारित समय में ले सकेंगे.

भरतपुर के कैथवाड़ा और जुरहरी गांव में कर्फ्यू हटा

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां क्षेत्र के जुरहरी गांव में 2 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने पर भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव में 3 किलोमीटर अंदर की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद पूरी राजस्व सीमाओं को पुलिस प्रशासन के सहयोग से सील कर दिया था. साथ ही सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजवाए गए थे.

पढ़ें: कोविड-19 : शाही इमाम की अपील- रमजान के दौरान घर पर ही अदा करें नमाज

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार के मुताबिक इसके बाद अब तक की आई सभी जांच रिपोर्ट में किसी के भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने जुरहरी गांव में कर्फ्यू हटाए जाने की घोषणा कर दी है लेकिन, क्षेत्र में धारा 144 अभी लागू है. लोगों से से अपील की जा रही है कि वो जरूरी वस्तुओं को लेने के लिए ही घर से बाहर निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंडिंग की भी पालना करें, जिससे कोरोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. इसी तरह कैथवाड़ा में भी कोरोना वायरस को लेकर कर्फ्यू लगाया गया था. कलेक्टर ने कैथवाड़ा में भी कर्फ्यू हटाए जाने की घोषणा कर दी है, लेकिन धारा 144 पूरे क्षेत्र में लागू रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.