डीग/भरतपुर. जिले के कस्बे डीग के कामा गेट गोंदी मोहल्ले में किए गए अतिक्रमण को हटाने में डीग नगरपालिका नाकाम रही. नगर पालिका की जमीन पर कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है. वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन को धमकी देकर अतिक्रमण ध्वस्त नहीं करने दिया.
नगर पालिका अधिकारी ई ओ मनीष शर्मा, डीग तहसीलदार, डीग पुलिस प्रशासन, एसआई गिरधारीलाल मय जाब्ते के मौजूद रहे. देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. अतिक्रमणकारी महिला और पुरुष प्रशासन के आगे डंडे लेकर खड़े हो गए. प्रशासन से धमकी भरे लहजे से कहा कि अगर अतिक्रमण को हटाया गया तो हम डंडों से हमला कर देंगे. उसके जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा. इस दौरान कई लोग प्रशासन से गाली गलौज भी करने लगे.
पुलिस प्रशासन कम होने की वजह से नगर पालिका कर्मचारी अतिक्रमण को नहीं हटा पाए और मौके से नगरपालिका परिसर के लिए वापस रवाना हो गए. पुलिस प्रशासन ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है. पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी से जब ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की तो पल्ला झाड़ते नजर आए.