भरतपुर. जिले के रुदावल के थाना डांग रोड पर ककरेटा हनुमान मंदिर के पास एक खेत में दो दिन पहले महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में हत्यारे को पकड़ लिया (Accused of woman murder arrested) है. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने खेत में चारा काटने आई महिला से पहले तो दुष्कर्म का प्रयास किया और जब महिला ने विरोध किया, तो दरांती से गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गढ़ी बाजना के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को रुदावल थाना क्षेत्र के खेत में महिला का सड़ा गला शव मिलने के बाद रुदावल और बयाना थाना पुलिस की टीम गठित की गई. घटनाक्रम के तमाम साक्ष्य और तकनीकी पहलुओं की कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद मध्य प्रदेश निवासी आरोपी सुरेंद्र प्रजापत को सोमवार को गढ़ी बाजना के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार 1 सितंबर को महिला घर से आरोपी सुरेंद्र की बीमार बेटी को देखने और चारा लेने की बात बोल कर निकली थी. जब महिला शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने कई जगह उसे ढूंढा. आरोपी सुरेंद्र से भी पूछा तो उसने जानकारी नहीं होने की बात कही. बाद में 3 सितंबर को सुबह महिला की खेत में सड़ी गली लाश मिली थी.
पढ़ें: Murder in Bikaner पत्नी के प्रेमी ने शराब पिलाकर गला रेत कर की थी पति की हत्या
जंगल से गिरफ्तारः बयाना सीओ अजय शर्मा ने बताया कि बयाना, रुदावल थाना टीम, डीएसटी और साइक्लोन टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी सुरेंद्र प्रजापत की भूमिका हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी को गढ़ी बाजना के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद यहां से फरार होने की फिराक में था. जांच में सामने आया कि महिला आरोपी के खेत में चारा लेने गई थी. उसी दौरान आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने धारदार दरांती से महिला की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपीः पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मध्यप्रदेश के पन्ना का रहने वाला है और 18 साल से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहा था. आरोपी बीते वर्षों में अपनी पहचान छुपाकर हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर रह रहा था. आरोपी ने अपना नाम असाढिया से बदलकर सुरेंद्र रख लिया था. आरोपी रुदावल क्षेत्र में बंटाई पर खेत लेकर फसल की देखभाल करता था और खेत पर झोंपड़ी में परिवार के साथ रह रहा था.