कामां (भरतपुर). कामां थाना पुलिस ने गत दिनों हुई चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी चोर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार कामां कस्बे के अब्बास कॉलोनी में गत 2 दिन पूर्व सूने मकान से चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी में रखे 1 लाख 92 हजार रुपए सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे. जिसके बाद पीड़ित ने कामां थाने में मामला दर्ज कराया था. जांच के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी आमिर पुत्र आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि सुमन पत्नी राजू जाति बाबरिया निवासी अब्बास कॉलोनी ने कामां थाने पर मामला दर्ज कराया था कि वह कहीं बाहर गया हुआ था. सूने मकान से अज्ञात चोरों ने एक लाख 92 हजार रुपए की नगदी सहित कीमती सोने चांदी के जेवरात मकान का ताला तोड़कर चुरा लिए. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कामां थाना की विशेष पुलिस टीम ने शातिर चोर आमिर पुत्र आस मोहम्मद 22 वर्षीय गांव राधानगरी हाल निवासी अब्बास कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गोलू पुत्र रुददार निवासी अब्बास कॉलोनी व राहुल पुत्र जानू निवासी आब्बास कॉलोनी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के कब्जे से एक लाख दो हजार रुपए की नगदी राशि एवं सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं. अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.