भरतपुर. पंचायत समिति डीग में गुरुवार को एसीबी एडिशनल एसपी महेश मीणा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने 17,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी को रंगे हाथों दबोच लिया. एसीबी ने आरोपी ग्राम विकास अधिकारी की जेब से रिश्वत राशि बरामद कर ली है.
परिवादी देवी सिंह शीशवाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी ने उनसे 2019-20 ऑडिट क्लियर कराने की एवज में 27000 की मांगे थे. देवी सिंह ने मांगी हुई रिश्वत की राशि में से 10 हजार रुपये 25 जनवरी को दे दी थी. बाकी 17 हजार रुपये 28 तारीख को देने थे.
पढ़ें- जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर
जब परिवादी बचे हुए 17 हजार रुपये देने के लिए पहुंचा तो ग्राम विकास अधिकारी ने रुपये अपनी जेब में रख लिए. जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी को पंचायत समिति परिसर में रंगे हाथों दबोच लिया. इस कार्रवाई को देखकर एक पंचायत समिति के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वह पंचायत समिति से भाग गए.
कार्रवाई करने वाले अधिकारी
महेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भरतपुर, रीत राम हेड कांस्टेबल, हरभान सिंह रीडर, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार भोजराज, दिलीप विनोद, रितेश, परशुराम, सुरेश, देवेंद्र ,विजय सिंह आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.