भरतपुर. बयाना क्षेत्र के जैसोरा में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जीप में सवार करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र के जैसोरा गांव में मंगलवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र के पावटा गांव निवासी कुछ लोग जीप में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान बयाना-बाड़ी स्टेट हाईवे पर स्थित तरसुमा गांव के पास अचानक से तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित हो गई. जीप में सवार करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे अन्य लोगों ने घायलों को जीप से निकाला. सभी घायलों को उपचार के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
यह भी पढ़ें. लोकतंत्र में किसान की बात उठाना कोई गुनाह नहीं, ...सभी को किसानों का समर्थन करना चाहिए : पायलट
गौरतलब है कि बयाना क्षेत्र के जैसोरा गांव के फतेहसागर में किसान महापंचायत आयोजित हो रही है. जिसमें जिले के साथ ही अन्य जिलों के किसान भी पहुंच रहे हैं. वहीं इस महापंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी शामिल होंगे.