भरतपुर. आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील के एक सरकारी स्कूल से पढ़ाकर वापस भरतपुर लौट (female teacher returning home from school) रही एक महिला शिक्षक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई. स्कूटी से भरतपुर आ रही महिला को एक 10 चक्का ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर के जवाहर नगर कॉलोनी निवासी रोहित शुक्ला ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू शर्मा आगरा के खेरागढ़ तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगला सीताव में पोस्टड थी. हर दिन की तरह शनिवार शाम करीब 4.15 बजे वो अपनी स्कूटी से वापस भरतपुर लौट रही थी. इसी दौरान ऊंचा नगला चौकी के पास आगरा की तरफ से एक तेज गति 10 चक्का ट्रक भरतपुर की तरफ आ रहा था. ट्रक में लकड़ियां भरी हुई थी. चालक ने लापरवाही और तेज गति से चलाते हुए ट्रक से पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी की महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः Sirohi Road Accident : कार और ट्रक में टक्कर, उत्तराखंड के चार लोगों की मौके पर मौत
ऊंचा नगला चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतका के शव को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पति ने घटना के संबंध में चिकसाना थाना में लिखित शिकायत दी है.