भरतपुर. चिकसाना थाना इलाके में मंगलवार की सुबह एक पेड़ से शव लटका मिला, जिस पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही चिकसाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि, शव की शिनाख्त बच्चू सिंह के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार बच्चू सिंह जनाना अस्प्ताल में नौकरी करता था और वह कल से अपने घर से लापता था. बच्चू शहर के जवाहर नगर में रहता था और उसका पैतृक गांव पिपला था. बच्चू सिंह कल अपने घर से ड्यूटी पर जाने की कह कर निकला था. उसने बेटे से कहा कि वह उसका खाना अस्प्ताल ले आए. जिसके बाद बच्चू का बेटा उसका खाना लेकर अस्प्ताल पहुंचा लेकिन उसे कही भी उसके पिता नहीं मिले. जिसके बाद वह अपने घर आ गया.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: माताजी मंदिर में महिला पुजारी की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने अपने गांव में कई लोगों से पैसे उधार ले रखे थे और कई लोग उनसे तकादा भी कर रहे थे. उनमे से कुछ लोग उनको कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे रहे थे लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि वह केवल का नगला गांव में कैसे पहुंचे. वहीं थानाधिकारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि केवल के नगला गांव में सरकारी स्कूल के पीछे एक शव पेड़ से लटका हुआ है. जिसके बाद चिकसाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.