ETV Bharat / state

भरतपुर : कामां में मकान का छज्जा गिरने से बालक की मौत, महिला जख्मी - बच्चे की मौत

बारिश के चलते कामां कस्बा के जलदाय विभाग के सामने मकान का छज्जा गिरने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल हो गई है. बुधवार को भी हनुमान पाठशाला की एक दीवार अचानक धराशाई हो गई थी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई थी.

Kaman news, falling of house floor, child died
मकान का छज्जा गिरने से एक बालक की मौत
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:45 AM IST

कामां (भरतपुर). बारिश के चलते कामां कस्बा के जलदाय विभाग के सामने एक मकान का छज्जा गिर जाने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल हो गई है. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

मकान का छज्जा गिरने से एक बालक की मौत

टाउन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा के रामजी गेट मोहल्ला में बरसात के चलते अयूब खान के मकान का एक छज्जा धराशाई हो गया. जिसके नीचे 6 वर्षीय बालक मोहम्मद कैफ पुत्र जैद खान निवासी राम जी गेट मोहल्ला, मलबे के नीचे दब गया. जिसके बाद परिजन तत्परता दिखाते हुए बालक को कामां के राजकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों से मृत बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं, इस घटना में एक महिला रोशनी पत्नी अयूब खान भी घायल हो गई है. जिसका उपचार निजी अस्पताल में किया था, लेकिन उससे भी उपचार के लिए दोबारा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी हनुमान पाठशाला की एक दीवार अचानक धराशाई हो गई थी, जिसके चलते दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. अब मौत का आंकड़ा तीन हो गया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट: बैकफुट पर गहलोत सरकार! अगस्त के दो दिन महत्वपूर्ण

छज्जा गिरने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए और मौके की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही एसडीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि बरसात का मौसम चल रहा है, जहां लोगों को कुछ संदेह हो तो सावधानियां बरते हुए ऐसे क्षतिग्रस्त भवनों से दूर रहें. जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

कामां (भरतपुर). बारिश के चलते कामां कस्बा के जलदाय विभाग के सामने एक मकान का छज्जा गिर जाने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल हो गई है. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

मकान का छज्जा गिरने से एक बालक की मौत

टाउन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा के रामजी गेट मोहल्ला में बरसात के चलते अयूब खान के मकान का एक छज्जा धराशाई हो गया. जिसके नीचे 6 वर्षीय बालक मोहम्मद कैफ पुत्र जैद खान निवासी राम जी गेट मोहल्ला, मलबे के नीचे दब गया. जिसके बाद परिजन तत्परता दिखाते हुए बालक को कामां के राजकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों से मृत बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं, इस घटना में एक महिला रोशनी पत्नी अयूब खान भी घायल हो गई है. जिसका उपचार निजी अस्पताल में किया था, लेकिन उससे भी उपचार के लिए दोबारा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी हनुमान पाठशाला की एक दीवार अचानक धराशाई हो गई थी, जिसके चलते दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. अब मौत का आंकड़ा तीन हो गया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट: बैकफुट पर गहलोत सरकार! अगस्त के दो दिन महत्वपूर्ण

छज्जा गिरने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए और मौके की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही एसडीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि बरसात का मौसम चल रहा है, जहां लोगों को कुछ संदेह हो तो सावधानियां बरते हुए ऐसे क्षतिग्रस्त भवनों से दूर रहें. जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.