कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बा निवासी एक महिला ने कामा थाने पर पहुंचकर कुछ लोगों को नाम दर्ज करते हुए छेड़छाड़ और अश्लील भाषा का प्रयोग करने का मामला कामा थाने में दर्ज कराया है. जिसमें पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं घायल महिला सहित अन्य घायलों का पुलिस ने मेडिकल मुआयना भी कराया है. कामां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामा कस्बा निवासी एक महिला ने कामा थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह अपने घर से बाजार जा रही थी. जहां कुछ लोगों ने रास्ते में उसके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद कुछ लोग वहां उन मनचले युवकों से विरोध किया तो उन्होंने मारपीट पर उतारू हो गए और मारपीट शुरू कर दी.
जिसमें महिला सहित तीन जने घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसका पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित महिला सहित घायलों का मेडिकल मुआयना कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें: भरतपुर : राजस्थान दिवस के अवसर पर कैदियों को जेलों से किया जाएगा रिहा
वहीं, पुलिस मनचले युवकों की तलाश कर रही है. मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि मनचले युवक उसकी कान की बाली को भी खींच कर ले गए हैं. साथ ही उसके एंड्राइड फोन को भी तोड़ दिया गया है.