भरतपुर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. गुरुवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 72 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3126 पर पहुंच गया है. यहां कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 65 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें: कोटा: यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्टार सहित 130 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गुरुवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 72 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले के नदबई में सर्वाधिक 21 कोरोना मरीज और डीग में 17 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा जिले के बयाना में 3, भुसावर में 6, कामां में 4, कुम्हेर में 2, नगर में 6 और रूपवास में 7 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, भरतपुर के शहरी क्षेत्र गोपालगढ़ मोहल्ला में 1, कृष्णा नगर में 2, कृष्णा नगर हाउसिंग बोर्ड में 1 और गांधीनगर में 1 कोरोना मरीज मिले हैं.
पढ़ें: सीकर: खाटूश्यामजी में कोरोना ने दी दस्तक, 17 अगस्त तक कर्फ्यू लागू
बता दें कि भरतपुर जिले में अब तक 53,722 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से अब तक 3126 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 2610 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 451 एक्टिव केस हैं. जिले के को बर्ड केयर सेंटर में 165 और आरबीएम जिला अस्पताल में 70 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है.
मानसून सीजन में ज्यादा सावधानी की जरूरत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को मानसून सीजन में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है. बरसात के मौसम में लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलें. नियमित रूप से हाथ को सैनिटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इस मौसम में वायरल और खांसी जुकाम से खुद को सुरक्षित रखें.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 57,414
राजस्थान में गुरुवार को 1,264 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और प्रदेश में कोरोना से 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 57,414 पर पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से 833 लोगों की मौत हो चुकी है.