ETV Bharat / state

भरतपुर : शराब बिक्री का विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 जख्मी - Kaman news

कामां में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक पक्ष के सात लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

राजस्थान न्यूज, sale of illegal liquor in Kaman
अवैध शराब की बिक्री के विरोध में मारपीट
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:56 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के दिल्ली दरवाजा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर मना करने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें 2 पुरुष, 2 महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.

अवैध शराब की बिक्री के विरोध में मारपीट

कस्बा के दिल्ली दरवाजा निवासी घायल भुल्ली गुर्जर ने बताया कि उनके घर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. जिसका उन्होंने विरोध किया तो विक्रेता झगड़े के लिए उतारू हो गए और हमला बोल दिया. जिसमें उसके पिता रतन सिंह उम्र 67 साल, उसकी मां मुहंरी पत्नी रतन सिंह 60 साल, भुल्ली गुर्जर पुत्र रतन सिंह 35 साल, लक्ष्मी पत्नी भुल्ली 32 साल, रवि पुत्र भुल्ली 15 साल, रोहित पुत्र रामेश्वर 15 साल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कामां थाना पुलिस ने सभी घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें. चूरू: शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

कामां थाने के थाना अधिकारी रवि कटारा ने बताया कि मौके पर एक ही पक्ष के लोग घायल अवस्था में मिले हैं. दूसरे पक्ष का कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. कामां क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है. शराब बिक्री के चलते आए दिन कामां क्षेत्र में विवाद उत्पन्न होते रहते हैं और वह खूनी संघर्ष का रूप ले लेते हैं, लेकिन प्रशासन अवैध शराब बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें. कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार

जिसके चलते अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं. कस्बे के लोगों ने उपखंड अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर और राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की, लेकिन उसके बाद भी अवैध शराब बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश हैं.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के दिल्ली दरवाजा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर मना करने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें 2 पुरुष, 2 महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.

अवैध शराब की बिक्री के विरोध में मारपीट

कस्बा के दिल्ली दरवाजा निवासी घायल भुल्ली गुर्जर ने बताया कि उनके घर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. जिसका उन्होंने विरोध किया तो विक्रेता झगड़े के लिए उतारू हो गए और हमला बोल दिया. जिसमें उसके पिता रतन सिंह उम्र 67 साल, उसकी मां मुहंरी पत्नी रतन सिंह 60 साल, भुल्ली गुर्जर पुत्र रतन सिंह 35 साल, लक्ष्मी पत्नी भुल्ली 32 साल, रवि पुत्र भुल्ली 15 साल, रोहित पुत्र रामेश्वर 15 साल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कामां थाना पुलिस ने सभी घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें. चूरू: शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

कामां थाने के थाना अधिकारी रवि कटारा ने बताया कि मौके पर एक ही पक्ष के लोग घायल अवस्था में मिले हैं. दूसरे पक्ष का कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. कामां क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है. शराब बिक्री के चलते आए दिन कामां क्षेत्र में विवाद उत्पन्न होते रहते हैं और वह खूनी संघर्ष का रूप ले लेते हैं, लेकिन प्रशासन अवैध शराब बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें. कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार

जिसके चलते अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं. कस्बे के लोगों ने उपखंड अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर और राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की, लेकिन उसके बाद भी अवैध शराब बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.