कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के एक निजी अस्पताल में उपचार कराने आई 65 वर्षीय 12 बच्चों की मां के साथ रेप का मामला सामने आया है. अस्पताल में तैनात कंपाउंडर ने रात के समय बुजुर्ग महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया. इस संबंध में कामां थाने में मामला दर्ज किया गया है.
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि कामां थाने पर बुधवार को सूचना मिली कि कामां कस्बे के कोसी चौराहे के पास संचालित एक हॉस्पिटल में 65 वर्षीय वृद्ध महिला उपचार कराने के लिए गई थी. चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया. आरोप है कि गत 13 मार्च की रात्रि में अस्पताल में तैनात कंपाउंडर निरंजन (35 वर्ष) ने जबरन महिला का हाथ पकड़ लिया और अस्पताल के एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. बुधवार को महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही आरोपी कंपाउंडर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित वृद्ध महिला का मेडिकल मुआयना कराया गया है.
12 बच्चों की है पीड़ित महिला मां: निजी अस्पताल के कंपाउंडर द्वारा जिस महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, उसकी उम्र करीब 65 वर्ष है. उसके 12 बच्चे हैं. महिला के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला संज्ञान में आते ही गांव के लोगों और अस्पताल प्रबंधन के बीच बातचीत का दौर चला. लेकिन महिला ने पंच-पटेलों की बातों को दरकिनार कर न्याय की गुहार लगाते हुए कामां थाने में मामला दर्ज करवाया है.