ETV Bharat / state

बैंक के कैश काउंटर से दिनदहाड़े 6 लाख रुपये की चोरी...इलाके में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस - पंजाब नेशनल बैंक से चोरी

भरतपुर के कामां में शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के कैश काउंटर से 6 लाख रुपये चोरी कर मौके से फरार हो गए. वहीं, चोरी की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कामां बैंक कैश काउंटर से चोरी, Kaman bank cash counter stolen
कामां बैंक कैश काउंटर से चोरी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:36 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के कोसी चौराहे स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के कैश काउंटर से शुक्रवार दोपहर को दो अज्ञात चोर 6 लाख रुपये चोरी कर मौके से फरार हो गए. वहीं, उक्त चोरी की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश में जुट गई.

कामां बैंक कैश काउंटर से चोरी

पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को 12:15 मिनट पर एक व्यक्ति बैंक शाखा के कैश केबिन में अंदर गया. जबकि दूसरा व्यक्ति बाहर फोन पर बात कर रहा था. जो व्यक्ति केबिन में अंदर गया, वह कैश केबिन से दो-दो हजार की तीन गिड्डी, कुल 6 लाख रुपये चोरी कर ले गए. इस दौरान कैश काउंटर से कर्मचारी दूसरे केबिन में गया हुआ था जो तुरंत ही वापसी आया तो केबिन की कैश संदूक खुली हुई देखकर उसके होश उड़ गए. जिसके बाद तुरंत उसने बैंक प्रबंधन को सूचना दी.

पढे़ंः राजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा और डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गए. वहीं, बैंक से 6 लाख रुपये की नकदी चोरी हो जाने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया और दोपहर बाद बैंक में किसी भी तरीके से कोई कार्य नहीं किया गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना...

दिनदहाड़े चोरों द्वारा बैंक में की गई चोरी की घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां दोनों ही चोरों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे. लेकिन इसी दौरान एक चोर द्वारा पानी पीने के लिए अपना मास्क हटाया तो उसका चेहरा भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

पढे़ंः सीकर : पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल प्रकिया शुरू...4 नवंबर को 15 नामांकन दाखिल

बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड...

लोगों का मानना है कि पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. बैंक में शुक्रवार के दिन कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. वहीं जो सुरक्षा गार्ड बैंक में लगा हुआ था, उसे भी छुट्टी दे दी गई थी. अगर बैंक में सुरक्षा गार्ड होता, तो शायद चोरी की घटना नहीं हो पाती.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के कोसी चौराहे स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के कैश काउंटर से शुक्रवार दोपहर को दो अज्ञात चोर 6 लाख रुपये चोरी कर मौके से फरार हो गए. वहीं, उक्त चोरी की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश में जुट गई.

कामां बैंक कैश काउंटर से चोरी

पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को 12:15 मिनट पर एक व्यक्ति बैंक शाखा के कैश केबिन में अंदर गया. जबकि दूसरा व्यक्ति बाहर फोन पर बात कर रहा था. जो व्यक्ति केबिन में अंदर गया, वह कैश केबिन से दो-दो हजार की तीन गिड्डी, कुल 6 लाख रुपये चोरी कर ले गए. इस दौरान कैश काउंटर से कर्मचारी दूसरे केबिन में गया हुआ था जो तुरंत ही वापसी आया तो केबिन की कैश संदूक खुली हुई देखकर उसके होश उड़ गए. जिसके बाद तुरंत उसने बैंक प्रबंधन को सूचना दी.

पढे़ंः राजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा और डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गए. वहीं, बैंक से 6 लाख रुपये की नकदी चोरी हो जाने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया और दोपहर बाद बैंक में किसी भी तरीके से कोई कार्य नहीं किया गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना...

दिनदहाड़े चोरों द्वारा बैंक में की गई चोरी की घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां दोनों ही चोरों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे. लेकिन इसी दौरान एक चोर द्वारा पानी पीने के लिए अपना मास्क हटाया तो उसका चेहरा भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

पढे़ंः सीकर : पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल प्रकिया शुरू...4 नवंबर को 15 नामांकन दाखिल

बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड...

लोगों का मानना है कि पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. बैंक में शुक्रवार के दिन कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. वहीं जो सुरक्षा गार्ड बैंक में लगा हुआ था, उसे भी छुट्टी दे दी गई थी. अगर बैंक में सुरक्षा गार्ड होता, तो शायद चोरी की घटना नहीं हो पाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.