भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयासरत पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. 1 अप्रैल से अब तक बीते एक माह में जिले में 51 पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. संक्रमित होने वालों में सर्वाधिक 24 पुलिस कार्मिक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हैं. इसके चलते पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अगले तीन दिन तक के लिए सील कर दिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने सभी पुलिस कार्मिकों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हर वक्त फेस मास्क लगा कर रहने और सोशल डिस्टेंस की पालना करते रहने, समय-सयम पर साबुन से हाथ धाेने आदि की सलाह दी है. शुक्रवार को भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना जांच के लिए पुलिस कार्मिकों के सैंपल लिए गए. जबकि अभी गुरूवार को लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
अब तक 228 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार बीते करीब एक साल में जिलेभर में 228 पुलिस कार्मिक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 34 पुलिस कार्मिक अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं शेष 194 पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. गौरतलब है की शुक्रवार को जिले में 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 3 की मौत हो गई. जिले में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 142 पर पहुंच गया है. जबकि 1151 एक्टिव केस हैं.
गैस लीक होने से सिलेंडर फटा
जिले के भुसावर क्षेत्र के गांव सलेमपुर कलां में गुरुवार की शाम को खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से आग की चपेट में आई वृद्धा झुलस गई. साथ ही घर की पट्टी भी टूट गई. जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर कलां के पूर्व उप सरपंच रघुपत सिंह की पत्नी राजवती उर्फ राजो शाम को रसोई में गैस पर खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी. सिलेंडर लीक होने पर गैस ने आग पकड़ ली. वृद्धा ने हाथ से आग बुझाने का प्रयास किया, उस दौरान घर पर कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद नहीं था. ऐसे में आग बुझाने के प्रयास में राजवती आग की चपेट में आ गई और झुलस गई. वही सिलेंडर फटने से छत की चार पट्टी टूटकर गिर गई. झुलसी महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है.