ETV Bharat / state

ATMs Closed: मेवात में पुलिस ने बंद कराए 'ठगों के एटीएम', इन्हीं 37 मशीनों से निकालते थे ठगी की रकम - मेवात के ठग

भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस 37 बैंक एटीएम को बंद करा दिया (37 Bank ATMs closed in Bharatpur) है. पुलिस का दावा है कि इन्हीं मशीनों से बदमाश ठगी का पैसा निकालते थे.

37 Bank ATMs closed in Bharatpur that was used by thugs of Mewat for withdrawing money
ATMs Closed: मेवात में पुलिस ने बंद कराए 'ठगों के एटीएम', इन्हीं 37 मशीनों से निकालते थे ठगी की रकम
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:24 PM IST

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. ये ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ठगी की रकम को अलग-अलग लोगों के खातों में ट्रांसफर कर क्षेत्र में स्थित एटीएम मशीनों से पैसे निकालते हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने ऐसे एटीएम को चिह्नित कर निजी बैंकों के करीब 37 एटीएम मशीनों को बंद कराने की कार्रवाई की है.

साइबर ठगों के एटीएम: पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले के मेवात क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों/बैंक द्वारा लगाए गए 54 एटीएम मशीनों में से 37 एटीएम मशीनों को बंद करा दिया गया है. ये सभी एटीएम मशीन आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार नहीं लगी थीं. साथ ही प्राइवेट कंपनियों/बैंकों द्वारा इन एटीएम मशीनों में नियमों की पालना नहीं की जा रही थी. ऐसे में मेवात के ठग साइबर ठगी के पैसे निकालने के लिए इन्हीं एटीएम मशीनों का इस्तेमाल कर रहे थे.

पढ़ें: मेवात गैंग का खुलासा : ATM और CDS मशीन हैक कर लाखों रुपए निकाले...गैंग ने किए चौंकाने वाले खुलासे

प्री एक्टिव सिम लाते हैं: मेवात क्षेत्र में पुलिस ने बीते दिनों करीब 268 प्री एक्टिव फर्जी सिम कार्ड बरामद किए. 25 फर्जी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, एक फर्जी एचडीएफसी बैंक किट मय एटीएम, दो बैंक चेक बुक आदि जब्त किए. असल में मेवात के ठग ट्रक चालकों से अन्य राज्यों के कागजात पर प्री एक्टिव सिम मंगाते हैं. बाद में इन सिमों का ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: Fake Sim: आपकी आईडी पर कितनी सिम हैं, TAFCOP पर कर सकते हैं चेक

अन्य राज्यों की पुलिस के साथ कार्रवाई: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि हम स्थानीय स्तर पर तो साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते ही हैं. साथ ही अन्य राज्यों में ठगी की वारदातों के संबंध में जब अन्य राज्यों की पुलिस यहां आती है तो उनके साथ मिलकर भी दबिश देकर अपराधियों को पकड़ते हैं. बीते एक साल के दौरान करीब 160 बार अन्य राज्य व जिलों की पुलिस टीमें मेवात क्षेत्र में आईं. उनके साथ मिलकर कार्रवाई कर 68 आरोपियों को पकड़कर अन्य राज्य व जिलों की पुलिस को सौंपा गया.

पढ़ें: सैंकड़ों लोगों से ठगी कर चुका ठग आया पुलिस की गिरफ्त में, 25 एटीएम कार्ड बरामद

साइबर थाना शुरू: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अभी तक साइबर अपराध के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होते थे. लेकिन अब 18 जनवरी को ही महिला थाना के भवन में साइबर थाना शुरू कर दिया गया है. साइबर अपराध के प्रकरण अब यहां दर्ज हो सकेंगे. साइबर अपराधियों के खिलाफ ज्यादा मजबूती और सख्ती से कार्रवाई हो सकेगी.

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. ये ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ठगी की रकम को अलग-अलग लोगों के खातों में ट्रांसफर कर क्षेत्र में स्थित एटीएम मशीनों से पैसे निकालते हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने ऐसे एटीएम को चिह्नित कर निजी बैंकों के करीब 37 एटीएम मशीनों को बंद कराने की कार्रवाई की है.

साइबर ठगों के एटीएम: पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले के मेवात क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों/बैंक द्वारा लगाए गए 54 एटीएम मशीनों में से 37 एटीएम मशीनों को बंद करा दिया गया है. ये सभी एटीएम मशीन आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार नहीं लगी थीं. साथ ही प्राइवेट कंपनियों/बैंकों द्वारा इन एटीएम मशीनों में नियमों की पालना नहीं की जा रही थी. ऐसे में मेवात के ठग साइबर ठगी के पैसे निकालने के लिए इन्हीं एटीएम मशीनों का इस्तेमाल कर रहे थे.

पढ़ें: मेवात गैंग का खुलासा : ATM और CDS मशीन हैक कर लाखों रुपए निकाले...गैंग ने किए चौंकाने वाले खुलासे

प्री एक्टिव सिम लाते हैं: मेवात क्षेत्र में पुलिस ने बीते दिनों करीब 268 प्री एक्टिव फर्जी सिम कार्ड बरामद किए. 25 फर्जी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, एक फर्जी एचडीएफसी बैंक किट मय एटीएम, दो बैंक चेक बुक आदि जब्त किए. असल में मेवात के ठग ट्रक चालकों से अन्य राज्यों के कागजात पर प्री एक्टिव सिम मंगाते हैं. बाद में इन सिमों का ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: Fake Sim: आपकी आईडी पर कितनी सिम हैं, TAFCOP पर कर सकते हैं चेक

अन्य राज्यों की पुलिस के साथ कार्रवाई: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि हम स्थानीय स्तर पर तो साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते ही हैं. साथ ही अन्य राज्यों में ठगी की वारदातों के संबंध में जब अन्य राज्यों की पुलिस यहां आती है तो उनके साथ मिलकर भी दबिश देकर अपराधियों को पकड़ते हैं. बीते एक साल के दौरान करीब 160 बार अन्य राज्य व जिलों की पुलिस टीमें मेवात क्षेत्र में आईं. उनके साथ मिलकर कार्रवाई कर 68 आरोपियों को पकड़कर अन्य राज्य व जिलों की पुलिस को सौंपा गया.

पढ़ें: सैंकड़ों लोगों से ठगी कर चुका ठग आया पुलिस की गिरफ्त में, 25 एटीएम कार्ड बरामद

साइबर थाना शुरू: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अभी तक साइबर अपराध के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होते थे. लेकिन अब 18 जनवरी को ही महिला थाना के भवन में साइबर थाना शुरू कर दिया गया है. साइबर अपराध के प्रकरण अब यहां दर्ज हो सकेंगे. साइबर अपराधियों के खिलाफ ज्यादा मजबूती और सख्ती से कार्रवाई हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.