ETV Bharat / state

शहर में 7 माह में 33 हजार वाहन चालकों ने तोड़े नियम, सबसे ज्यादा तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हैं लोग - वाहन चालकों ने नियम तोड़े

भरतपुर में पिछले 7 माह में 33 हजार से ज्यादा वाहन चालकों ने यातायात नियमों को तोड़ा. यातायात पुलिस ने उनके खिलाफ चालान कर 35 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला.

33040 rider violated traffic rules in Bharatpur
शहर में 7 माह में 33 हजार वाहन चालकों ने तोड़े नियम, सबसे ज्यादा तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हैं लोग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 9:18 PM IST

भरतपुर में कौनसे यातायात नियमों का होता है ज्यादा उल्लंघन....

भरतपुर. सरकार और पुलिस प्रशासन के समय-समय पर जागरूकता अभियान के बावजूद वाहन चालक धड़ल्ले से यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जाती है. शहर में बीते 7 माह में 33 हजार से अधिक वाहन चालकों ने नियम तोड़े. यातायात पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर 35 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला.

तेज रफ्तार व रॉन्ग साइड पर लगाम का प्रयास: जनवरी 2023 से 31 जुलाई तक शहर में कुल 33040 वाहन चालकों ने यातयात नियम तोड़े, जिनके खिलाफ यातायात पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की. इनमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले थे. तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले 14094 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वाले 10480 लोगों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की गई.

पढ़ें: कटेगा E चालान, स्कूल-कॉलेज में तंबाकू-गुटखा खाते पकड़े जाने पर

बिना हेलमेट दौड़ा रहे दुपहिया: यातायात प्रभारी एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि बहुत से दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए बिना वाहन चलाते हैं. बीते 7 माह में ऐसे 817 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एएसआई मुकेश ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाता है. क्योंकि दुपहिया हादसों में ज्यादातर मौत बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की होती है.

एमवी एक्ट में की गई कार्रवाई:

  1. तेज गति में 14094
  2. रॉन्ग साइड 10480
  3. तीन सवारी 3809
  4. नो पार्किंग 3009
  5. बिना हेलमेट 817
  6. बिना नंबर के 375
  7. सीट बेल्ट नहीं लगाना 79
  8. शराब पीकर वाहन चलाना 57
  9. कुल 33040 कार्रवाई

पढ़ें: खुद का चालान नहीं कटा, फिर भी पुलिस से उलझे दो युवक और एक महिला, जवानों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि 7 माह में 33040 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 3524550 रुपए का जुर्माना वसूला गया. यातायात प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए समय-समय पर जागरूक किया जाता है. यातायात सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है.

भरतपुर में कौनसे यातायात नियमों का होता है ज्यादा उल्लंघन....

भरतपुर. सरकार और पुलिस प्रशासन के समय-समय पर जागरूकता अभियान के बावजूद वाहन चालक धड़ल्ले से यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जाती है. शहर में बीते 7 माह में 33 हजार से अधिक वाहन चालकों ने नियम तोड़े. यातायात पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर 35 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला.

तेज रफ्तार व रॉन्ग साइड पर लगाम का प्रयास: जनवरी 2023 से 31 जुलाई तक शहर में कुल 33040 वाहन चालकों ने यातयात नियम तोड़े, जिनके खिलाफ यातायात पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की. इनमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले थे. तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले 14094 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वाले 10480 लोगों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की गई.

पढ़ें: कटेगा E चालान, स्कूल-कॉलेज में तंबाकू-गुटखा खाते पकड़े जाने पर

बिना हेलमेट दौड़ा रहे दुपहिया: यातायात प्रभारी एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि बहुत से दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए बिना वाहन चलाते हैं. बीते 7 माह में ऐसे 817 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एएसआई मुकेश ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाता है. क्योंकि दुपहिया हादसों में ज्यादातर मौत बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की होती है.

एमवी एक्ट में की गई कार्रवाई:

  1. तेज गति में 14094
  2. रॉन्ग साइड 10480
  3. तीन सवारी 3809
  4. नो पार्किंग 3009
  5. बिना हेलमेट 817
  6. बिना नंबर के 375
  7. सीट बेल्ट नहीं लगाना 79
  8. शराब पीकर वाहन चलाना 57
  9. कुल 33040 कार्रवाई

पढ़ें: खुद का चालान नहीं कटा, फिर भी पुलिस से उलझे दो युवक और एक महिला, जवानों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि 7 माह में 33040 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 3524550 रुपए का जुर्माना वसूला गया. यातायात प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए समय-समय पर जागरूक किया जाता है. यातायात सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है.

Last Updated : Aug 26, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.