भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के गहनोली मोड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक से रूपवास से धौलपुर की तरफ जा रहे दो लोगों की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. ऐसे में बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर जा गिरे. तभी सामने से आ रही एक बस ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.
मृतकों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि गहनौली मोड़ पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. एक बाइक पर सवार दो लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे. तभी धौलपुर की तरफ से एक बस आ रही थी. दुर्घटना के दौरान अचानक से सड़क पर गीरे दोनों लोग बस की नीचे आ गए. जो कुचलने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को रूपवास के चिकित्सालय और वहां से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. एसएचओ बन्नी सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा. वहीं दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घायल को रूपवास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 2 साल की बेटी और महिला की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल