ETV Bharat / state

बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में उछलकर सड़क पर गिरे दो लोगों को सामने से आ रही बस ने रौंदा - two people fell from bike during accident

भरतपुर के रूपवास इलाके के गहनोली मोड पर दो बाइक ​भिड़ गईं. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो उछलकर सड़क पर जा गिरे. इसी दौरान सामने से आ रही एक बस ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

2 bike riders crushed by bus in Bharatpur
बाइकों की आमने-सामने भिडंत में उछलकर सड़क पर गिरे दो लोगों को सामने से आ रही बस ने रौंदा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 4:53 PM IST

भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के गहनोली मोड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक से रूपवास से धौलपुर की तरफ जा रहे दो लोगों की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. ऐसे में बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर जा गिरे. तभी सामने से आ रही एक बस ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

मृतकों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि गहनौली मोड़ पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. एक बाइक पर सवार दो लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे. तभी धौलपुर की तरफ से एक बस आ रही थी. दुर्घटना के दौरान अचानक से सड़क पर गीरे दोनों लोग बस की नीचे आ गए. जो कुचलने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: Road Accident in Bharatpur : लग्न समारोह से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 12 घायल

घायलों को रूपवास के चिकित्सालय और वहां से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. एसएचओ बन्नी सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा. वहीं दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घायल को रूपवास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 2 साल की बेटी और महिला की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल

भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के गहनोली मोड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक से रूपवास से धौलपुर की तरफ जा रहे दो लोगों की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. ऐसे में बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर जा गिरे. तभी सामने से आ रही एक बस ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

मृतकों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि गहनौली मोड़ पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. एक बाइक पर सवार दो लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे. तभी धौलपुर की तरफ से एक बस आ रही थी. दुर्घटना के दौरान अचानक से सड़क पर गीरे दोनों लोग बस की नीचे आ गए. जो कुचलने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: Road Accident in Bharatpur : लग्न समारोह से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 12 घायल

घायलों को रूपवास के चिकित्सालय और वहां से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. एसएचओ बन्नी सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा. वहीं दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घायल को रूपवास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 2 साल की बेटी और महिला की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.