ETV Bharat / state

भरतपुर: फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर ATM से लूटे 12 लाख रुपए, 2 आरोपी गिरफ्तार - Kaman News

भरतपुर के कामां क्षेत्र के बदमाशों ने फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले में बेंगलुरु पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ATM robbery case in Bengaluru,  Kaman News
फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर ATM से लूटा 12 लाख रुपए
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:27 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के बदमाश कितने हाईफाई हैं इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा सकता है. कामां क्षेत्र के बदमाशों ने फ्लाइट से जाकर बेंगलुरु के आरपुरम में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस कामां पहुंची और 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर ATM से लूटा 12 लाख रुपए

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के बदमाशों ने फ्लाइट के जरिए कर्नाटक के बेंगलुरु में जाकर 2 अक्टूबर को एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने एटीएम से 12 लाख रुपए निकाल लाए. इसके बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को चिन्हित कर लिया.

पढ़ें- जयपुर : बैंक के बाहर 31.55 लाख लूट का मामला, गैंग में शामिल आरोपी अजय सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

मामले को लेकर मंगलवार को बेंगलुरु से एक स्पेशल टीम कामां पहुंची. इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उदाका गांव में दबिश देकर एटीएम लूट के आरोपी बदमाश साजिद पुत्र ईशा निवासी उदाका और सलीम पुत्र हारुन निवासी उदाका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी भी बरामद की है, जो लूट के समय उपयोग में ली गई थी.

29 लोगों को किया गया है चिन्हित

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के लिए लेबड़ा गांव के 12 व्यक्ति, उदाका गांव के 7, टायरा गांव के 15 सहित कामां क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 29 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जो एटीएम लूट और ऑनलाइन ठगी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के बदमाश कितने हाईफाई हैं इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा सकता है. कामां क्षेत्र के बदमाशों ने फ्लाइट से जाकर बेंगलुरु के आरपुरम में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस कामां पहुंची और 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर ATM से लूटा 12 लाख रुपए

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के बदमाशों ने फ्लाइट के जरिए कर्नाटक के बेंगलुरु में जाकर 2 अक्टूबर को एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने एटीएम से 12 लाख रुपए निकाल लाए. इसके बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को चिन्हित कर लिया.

पढ़ें- जयपुर : बैंक के बाहर 31.55 लाख लूट का मामला, गैंग में शामिल आरोपी अजय सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

मामले को लेकर मंगलवार को बेंगलुरु से एक स्पेशल टीम कामां पहुंची. इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उदाका गांव में दबिश देकर एटीएम लूट के आरोपी बदमाश साजिद पुत्र ईशा निवासी उदाका और सलीम पुत्र हारुन निवासी उदाका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी भी बरामद की है, जो लूट के समय उपयोग में ली गई थी.

29 लोगों को किया गया है चिन्हित

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के लिए लेबड़ा गांव के 12 व्यक्ति, उदाका गांव के 7, टायरा गांव के 15 सहित कामां क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 29 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जो एटीएम लूट और ऑनलाइन ठगी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.