कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की कैथवाडा पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग गाड़ियों में निर्दयतापूर्वक भरकर ले जाई जा रही 12 भैंसों को मुक्त कराया और दोनों गाड़ियों को जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि कैथवाडा-झांतली मार्ग पर पुलिस द्वारा एक पिकअप गाड़ी को रोककर उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसमें 2 भैंस और 4 पाडे को निर्दयतापूर्वक भरा पाया गया.
इस पर गाड़ी को जब्त कर पशुओं को मुक्त कराया गया और गाड़ी में मौजूद 2 व्यक्तियों मदनलाल पुत्र मिश्रीलाल मीणा और इकबाल पुत्र अशरफ निवासी पलवल (हरियाणा) को पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः भरतपुर : कामां में गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 2 गोवंश मुक्त कराकर गाड़ी को किया जब्त
वहीं एक अन्य कार्रवाई में कैथवाडा-अमरूका मार्ग पर गांव रांफ के निकट एक अन्य पिकअप गाड़ी की जांच की गई तो पता चला कि उसमें 2 भैंस, 3 पाडे और 1 पड़िया को निर्दयतापूर्वक भरा पाया गया. इस पर गाड़ी को जब्त कर उन पशुओं को मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
![कामां में बिजली समस्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-brt-03-maang-vo-pkg-10037_25092020090905_2509f_1601005145_248.jpg)
बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कामां विधानसभा के गोपालगढ़ कस्बे के लोगों ने बिजली की समस्याओं को लेकर पहाड़ी उपखंड अधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपकर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया है. गोपालगढ़ कस्बा निवासी मोंटू वकील ने बताया कि गोपालगढ़ कस्बे में तकरीबन सात हजार की आबादी है यहां विभिन्न प्रकार के औद्योगिक उत्पादन स्थापित हैं जो विद्युत के ऊपर निर्भर हैं विद्युत सप्लाई अभाव के कारण उन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. वर्तमान में कस्बा गोपालगढ़ की बिजली आपूर्ति की स्थिति बड़ी ही दायनिये हो गई है. जहा 24 घंटे में से लगभग 7 घंटे की विद्युत कटौती हो रही है तथा मेंटेनेंस के अभाव के चलते बिजली ट्रिपिंग भी हो रही है.
विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत भी की गई है फिर भी विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया. विद्युत अभाव में पंखे कूलर ना चलने के कारण मच्छरों से विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते अनेक घातक बीमारी बढ़ने की आशंका बनी रहती है बिजली के अभाव में मनुष्य ओर मवेशियों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी चरमरा गई है. जिसके चलते कस्बे वासियों ने मिलकर पहाड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.