भरतपुर. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को सेवर के ग्राम बहनेरा की 100 वर्षीय रामदेई ने कोरोना का टीकाकरण किया.
सेवर ब्लॉक के वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. हरीश सोलंकी ने बताया कि गुरुवार को पंचायत समिति सेवर के ग्राम बहनेरा की रामदेई कोरोना का टीकाकरण कराने पहुंची. लगभग 100 वर्ष की रामदेई का वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था. डॉ. सोलंकी ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद रामदेई पूर्णरूप से स्वस्थ है. रामदेई ने वैक्सीन लगवाने के बाद सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने इच्छा प्रकट की है कि उनके परिवार के सभी सदस्य टीकाकरण के अगले चरणों में वैक्सीनेशन जरूर कराएं. वैक्सीनेशन के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. इसीलिए किसी भ्रम में ना रहे.
यह भी पढ़ें. कोरोना की आड़ में SC-ST विधायकों के साथ किया जा रहा भेदभाव : रमेश मीणा
डॉ. सोलंकी ने कहा कि वैक्सीनेसन के इस चरण में 60 वर्ष के ऊपर के समस्त नागरिक और 45-59 आयुवर्ग के वे नागरिक जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं, वे आवश्यक रूप से टीकाकरण कराएं.