ETV Bharat / state

अब घना में नजर आएंगे 100 काले हिरण, सरकार से अनुमति के साथ ही शिफ्टिंग के प्रयास हुए शुरू

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 5:46 PM IST

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में करौली से 100 काले हिरण लाए जाएंगे. इस संबंध में सरकार से अनुमति मिल गई है. इसके अलावा धौलपुर से ऑटर भी लाए जाएंगे.

100 blackbucks to be shifted in Ghana national park very soon after approval by government
अब घना में नजर आएंगे 100 काले हिरण, सरकार से अनुमति के साथ ही शिफ्टिंग के प्रयास हुए शुरू

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जैव विविधता भंडार में वृद्धि करने के लिए उद्यान प्रशासन जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाएगा. दो माह पहले 4 काले हिरणों की सफलतापूर्वक शिफ्टिंग के बाद अब जल्द ही 100 काले हिरणों की शिफ्टिंग की जाएगी. इसके लिए सरकार से अनुमति मिल गई है. इतना ही नहीं धौलपुर से ऑटर की शिफ्टिंग भी जल्द कर दी जाएगी.

डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि राज्य सरकार से और काले हिरण शिफ्ट करने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में पड़ोसी जिले करौली से 100 काले हिरण शिफ्ट किए जाएंगे. इसके लिए करौली में काले हिरणों का रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. बरसात के मौसम की वजह से काले हिरणों को रेस्क्यू करने में थोड़ी दिक्कत है. जैसे-जैसे काले हिरण रेस्क्यू होते रहेंगे, उन्हें घना शिफ्ट करते रहेंगे. संभवतः बरसात के बाद एक साथ अच्छी संख्या में काले हिरण घना में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

पढ़ें: केवलादेव में फिर नजर आएंगे काले हिरण, अन्य वन्यजीवों को भी री-इंट्रोड्यूस करने की योजना

चारों काले हिरण स्वस्थ: डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि ट्रायल के रूप में करीब दो माह पूर्व करौली से चार काले हिरण घना में शिफ्ट किए गए थे. एक माह तक इनको एंक्लोजर में रखा गया था. उसके बाद एक माह से ये सभी काले हिरण घना के एल और अन्य ब्लॉक में विचरण कर रहे हैं. सभी काले हिरण स्वस्थ हैं और उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन चारों काले हिरणों को उद्यान का हेबिटाट रास आ रहा है.

पढ़ें: Kankani Black Buck Case: 'शहीद' काले हिरणों की याद में अब बनेगा स्मारक, सलमान खान पर शिकार का लगा था आरोप

धौलपुर से लाएंगे ऑटर: डीएफओ ने बताया कि पूर्व में ऑटर के लिए भी सरकार से अनुमति मिल चुकी है. धौलपुर में ऑटर के रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं. ऑटर का सफल रेस्क्यू होते ही इनकी भी घना में शिफ्टिंग कर दी जाएगी.

पढ़ें: काले हिरणों के लिए वन क्षेत्र आरक्षित, कोर्ट ने समिति को कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

जैव विविधता में होगा इजाफा: असल में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में 1980 के दशक में काले हिरण, फिशिंग कैट और ऑटर की मौजूदगी थी. उस समय केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का प्राकृतिक आवास इन वन्यजीवों के अनुकूल था. लेकिन धीरे-धीरे यहां का हेबिटाट प्रभावित हुआ, तो ये वन्यजीव यहां से लुप्त हो गए. ऐसे में अब उद्यान प्रशासन रिइंट्रोड्यूस प्रोग्राम के तहत काले हिरण, ऑटर को यहां पुनर्वासित करने में जुटा है. इससे यहां आने वाले पर्यटक फिर से काले हिरण और ऑटर की साइटिंग कर पाएंगे.

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जैव विविधता भंडार में वृद्धि करने के लिए उद्यान प्रशासन जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाएगा. दो माह पहले 4 काले हिरणों की सफलतापूर्वक शिफ्टिंग के बाद अब जल्द ही 100 काले हिरणों की शिफ्टिंग की जाएगी. इसके लिए सरकार से अनुमति मिल गई है. इतना ही नहीं धौलपुर से ऑटर की शिफ्टिंग भी जल्द कर दी जाएगी.

डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि राज्य सरकार से और काले हिरण शिफ्ट करने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में पड़ोसी जिले करौली से 100 काले हिरण शिफ्ट किए जाएंगे. इसके लिए करौली में काले हिरणों का रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. बरसात के मौसम की वजह से काले हिरणों को रेस्क्यू करने में थोड़ी दिक्कत है. जैसे-जैसे काले हिरण रेस्क्यू होते रहेंगे, उन्हें घना शिफ्ट करते रहेंगे. संभवतः बरसात के बाद एक साथ अच्छी संख्या में काले हिरण घना में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

पढ़ें: केवलादेव में फिर नजर आएंगे काले हिरण, अन्य वन्यजीवों को भी री-इंट्रोड्यूस करने की योजना

चारों काले हिरण स्वस्थ: डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि ट्रायल के रूप में करीब दो माह पूर्व करौली से चार काले हिरण घना में शिफ्ट किए गए थे. एक माह तक इनको एंक्लोजर में रखा गया था. उसके बाद एक माह से ये सभी काले हिरण घना के एल और अन्य ब्लॉक में विचरण कर रहे हैं. सभी काले हिरण स्वस्थ हैं और उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन चारों काले हिरणों को उद्यान का हेबिटाट रास आ रहा है.

पढ़ें: Kankani Black Buck Case: 'शहीद' काले हिरणों की याद में अब बनेगा स्मारक, सलमान खान पर शिकार का लगा था आरोप

धौलपुर से लाएंगे ऑटर: डीएफओ ने बताया कि पूर्व में ऑटर के लिए भी सरकार से अनुमति मिल चुकी है. धौलपुर में ऑटर के रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं. ऑटर का सफल रेस्क्यू होते ही इनकी भी घना में शिफ्टिंग कर दी जाएगी.

पढ़ें: काले हिरणों के लिए वन क्षेत्र आरक्षित, कोर्ट ने समिति को कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

जैव विविधता में होगा इजाफा: असल में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में 1980 के दशक में काले हिरण, फिशिंग कैट और ऑटर की मौजूदगी थी. उस समय केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का प्राकृतिक आवास इन वन्यजीवों के अनुकूल था. लेकिन धीरे-धीरे यहां का हेबिटाट प्रभावित हुआ, तो ये वन्यजीव यहां से लुप्त हो गए. ऐसे में अब उद्यान प्रशासन रिइंट्रोड्यूस प्रोग्राम के तहत काले हिरण, ऑटर को यहां पुनर्वासित करने में जुटा है. इससे यहां आने वाले पर्यटक फिर से काले हिरण और ऑटर की साइटिंग कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.