ETV Bharat / state

भरतपुर: चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की से 1.60 लाख रुपए से भरा थैला पार

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:24 PM IST

भरतपुर के रूपवास कस्बा के एसबीआई बैंक के बाहर चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की में रखें 1.60 लाख रुपए से भरे थैले को अज्ञात महिलाएं चुरा ले गई. पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी रूपवास थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें दो महिलाएं बाइक की डिक्की से पैसों से भरा थैला पार करती हुई नजर आई.

Bharatpur news, bharatpur hindi news
बाइक की डिक्की से 1.60 लाख रुपए से भरा थैला पार

भरतपुर. जिले के रूपवास कस्बा के एसबीआई बैंक के बाहर चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की में रखें 1.60 लाख रुपए से भरे थैले को अज्ञात महिलाएं चुरा ले गई. पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी रूपवास थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें दो महिलाएं बाइक की डिक्की से पैसों से भरा थैला पार करती हुई नजर आई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग में कार्यरत रुदावल निवासी द्वारका प्रसाद कटारा ने सोमवार को रूपवास एसबीआई बैंक के अपने खाते से 1 लाख 60 हजार की नकदी निकाली थी. द्वारका प्रसाद ने बैंक से निकाली नकदी, पासबुक, आधार कार्ड को कपड़े के थैले में बाइक की डिग्गी में रख दिया.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

द्वारका प्रसाद जब बाइक को स्टार्ट कर रुदावल जाने लगा तभी दो महिलाएं बाइक के पास आई और डिक्की में रखे पैसों से भरे थैले को निकाल ले गई. आगे चलकर बाजार में जाम लगा हुआ था. ऐसे में चिकित्सा कर्मी मेडिकल दुकान से कुछ दवाइयां खरीदने लगा. लेकिन रुपए निकालने के लिए जैसे ही डिक्की खोली तो उसमें से पैसों से भरा थैला गायब था

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें बैंक के बाहर ही दो महिलाओं द्वारा बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा थैला पार करने की घटना सामने आई. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है.

भरतपुर. जिले के रूपवास कस्बा के एसबीआई बैंक के बाहर चिकित्साकर्मी की बाइक की डिक्की में रखें 1.60 लाख रुपए से भरे थैले को अज्ञात महिलाएं चुरा ले गई. पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी रूपवास थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें दो महिलाएं बाइक की डिक्की से पैसों से भरा थैला पार करती हुई नजर आई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग में कार्यरत रुदावल निवासी द्वारका प्रसाद कटारा ने सोमवार को रूपवास एसबीआई बैंक के अपने खाते से 1 लाख 60 हजार की नकदी निकाली थी. द्वारका प्रसाद ने बैंक से निकाली नकदी, पासबुक, आधार कार्ड को कपड़े के थैले में बाइक की डिग्गी में रख दिया.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

द्वारका प्रसाद जब बाइक को स्टार्ट कर रुदावल जाने लगा तभी दो महिलाएं बाइक के पास आई और डिक्की में रखे पैसों से भरे थैले को निकाल ले गई. आगे चलकर बाजार में जाम लगा हुआ था. ऐसे में चिकित्सा कर्मी मेडिकल दुकान से कुछ दवाइयां खरीदने लगा. लेकिन रुपए निकालने के लिए जैसे ही डिक्की खोली तो उसमें से पैसों से भरा थैला गायब था

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें बैंक के बाहर ही दो महिलाओं द्वारा बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा थैला पार करने की घटना सामने आई. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.