ETV Bharat / state

फिल्म 'पानीपत' का विरोध, इतिहास पर बनने वाली फिल्मों के लिए कमेटी बनाने की मांग

फिल्म 'पानीपत' का विरोध नहीं थम रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर में भी प्रदर्शन हुआ. युवाओं ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इतिहास पर बनने वाली फिल्मों के लिए कमेटी बनाने के साथ ही फिल्म पानीपत पर बैन लगाने की मांग की है.

barmer news, youth opposes wrong depiction of maharaj surajmal in panipat barmer, बाड़मेर समाचार,  पानीपत में महाराज सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध करते युवा बाड़मेर
फिल्म पानीपत का विरोध
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:52 AM IST

बाड़मेर. फिल्म पानीपत को लेकर विरोध का दौर जारी है. इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे प्रदेश से मांगें उठ रही हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है, कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत में राजस्थान के गौरव महाराजा सूरजमल को लालची और हारा हुआ योद्धा बताया गया है, जबकी इतिहास में इस तरह का कोई उल्लेख नहीं है.

फिल्म पानीपत का विरोध

यह भी पढ़ें : पानीपत फिल्म विवाद के बाद विकिपीडिया पर महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व को किया गया अपडेट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

युवाओं ने इतिहास पर हो रहे इस तरह के हमलों को गंभीरता से लेने और इस फिल्म पर सभी जगह रोक लगाने की मांग की है. युवाओं ने ये भी कहा है, कि सरकार एक ऐसी कमेटी बनाए, जो भविष्य में इतिहास पर बनने वाली फिल्मों की पहले पूरी जांच कर ले, उसके बाद ही फिल्म रिलीज करने की परमिशन दी जाए.

प्रदर्शन के दौरान जेठाराम खर्रा, अरविन्द चौधरी, जोगेन्दर हिन्दू, मनोज डूडी, किशन सियोल, गोकल बटेर, धर्माराम आंवला, सांवल डूडी, हनुमान ईशरवाल, करण चौधरी, भगीरथ जांगिड़ भी मौजूद रहे.

बाड़मेर. फिल्म पानीपत को लेकर विरोध का दौर जारी है. इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे प्रदेश से मांगें उठ रही हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है, कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत में राजस्थान के गौरव महाराजा सूरजमल को लालची और हारा हुआ योद्धा बताया गया है, जबकी इतिहास में इस तरह का कोई उल्लेख नहीं है.

फिल्म पानीपत का विरोध

यह भी पढ़ें : पानीपत फिल्म विवाद के बाद विकिपीडिया पर महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व को किया गया अपडेट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

युवाओं ने इतिहास पर हो रहे इस तरह के हमलों को गंभीरता से लेने और इस फिल्म पर सभी जगह रोक लगाने की मांग की है. युवाओं ने ये भी कहा है, कि सरकार एक ऐसी कमेटी बनाए, जो भविष्य में इतिहास पर बनने वाली फिल्मों की पहले पूरी जांच कर ले, उसके बाद ही फिल्म रिलीज करने की परमिशन दी जाए.

प्रदर्शन के दौरान जेठाराम खर्रा, अरविन्द चौधरी, जोगेन्दर हिन्दू, मनोज डूडी, किशन सियोल, गोकल बटेर, धर्माराम आंवला, सांवल डूडी, हनुमान ईशरवाल, करण चौधरी, भगीरथ जांगिड़ भी मौजूद रहे.

Intro:बाडमेर

राजस्थान के गौरव के साथ हो रहा खिलवाड़ युवाओ ने इतिहास पर बनने वाली फिल्मों के लिए कमेटी बनने के साथ पानीपत पर बैन लगाने की मांग

हाल ही में बनी फिल्म पानीपत को लेकर विरोध का दौर जारी है फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रदेश भर में मांग उठ रही है इसी कड़ी में बाडमेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने ज्ञापन देकर बताया कि राजस्थान के गौरव महाराजा सूरजमल के बारे में आसुतोष गवालीकर निर्देशित फिल्म पानीपत में राजस्थान के गौरव महाराजा सूरजमल को लालसी व हारा हुआ योद्धा बताया गया है जबकि इस प्रकार का कोई इतिहास में उल्लेख नही है
Body:जो कि इन फिल्मकारों का ओछी मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए युवाओ ने इतिहास पर हो रहे इस तरह के हमलों को गम्भीरता से लेकर इस फ़िल्म को सभी जगह पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही साथ भविष्य में बनने वाली इतिहास पर फिल्मों को सीधे रिलीज न करके एक कमेटी बनाकर उसको पूर्ण जांच कर ही चलाने की अनुमति मिले ऐसा सरकार एक कमेटी बनाए।
Conclusion:इस दौरान जेठाराम खर्रा, अरविन्द चौधरी, जोगेन्दर हिन्दू,मनोज डूडी, किशन सियोल,गोकल बटेर,धर्माराम आँवला, सांवल डूडी,हनुमान ईशरवाल,करण चौधरी, भगीरथ जांगिड़ आदि युवा उपस्थित रहे।

बाईट - अरविंद चौधरी, युवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.