बाड़मेर. शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े युवक के अपहरण (youth abducted in barmer) की घटना से सनसनी फैल गई. बाड़मेर शहर की नवले की चक्की के पास दोपहर के 2 बजे कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण कर ले गए थे. लेकिन पुलिस एक्शन देख वे युवक को नजदीकी गांव में छोड़कर फरार हो गए.
युवक अपहरण मामले में बाड़मेर पुलिस को 2 घंटे बाद ही सफलता मिल गई. पुलिस ने कई टीमें गठित करके सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर अपरहरणकर्ताओं का पीछा किया था. इसके बाद अपहरणकर्ता पीड़ित युवक को गिरल गांव के पास छोड़ कर चले गए. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पीड़ित युवक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया.
पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में अब पुलिस ने राहत की सांस ली है. क्योंकि जिस तरीके से दिनदहाड़े शहर के बीच से युवक का अपहरण हुआ था, उसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी. पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपियों का किसी बात को लेकर आपसी विवाद था. फिलहाल युवक के बयान और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
अब इस मामले में बाड़मेर पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए चार टीमें गठित की हैं. ये टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही हैं. गौरतलब है कि आज दिन में बाड़मेर शहर से युवक का अपहरण हो गया था जिसके बाद सनसनी फैल गई थी. मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से लेकर कई थानों की टीम लगातार अपहरणकर्ताओं के पीछे लगी हुई थी. अब पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.