ETV Bharat / state

बाड़मेर अपहरण मामला : पुलिस के डर से युवक को गिरल गांव में फेंक गए अपहरणकर्ता..दिनदहाड़े हुआ था अपहरण

बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण (kidnapping incident in barmer) हो गया. घटना दोपहर दो बजे की है. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की और इलाके के तमाम सीसीटीवी को खंगाला. पुलिस एक्शन से अपहरणकर्ता दहशत में आ गए. उन्होंने पीड़ित को गिरल गांव में छोड़ दिया और फरार हो गया. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kidnapping incident in barmer
बाड़मेर में युवक का अपहरण
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:50 PM IST

बाड़मेर. शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े युवक के अपहरण (youth abducted in barmer) की घटना से सनसनी फैल गई. बाड़मेर शहर की नवले की चक्की के पास दोपहर के 2 बजे कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण कर ले गए थे. लेकिन पुलिस एक्शन देख वे युवक को नजदीकी गांव में छोड़कर फरार हो गए.


युवक अपहरण मामले में बाड़मेर पुलिस को 2 घंटे बाद ही सफलता मिल गई. पुलिस ने कई टीमें गठित करके सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर अपरहरणकर्ताओं का पीछा किया था. इसके बाद अपहरणकर्ता पीड़ित युवक को गिरल गांव के पास छोड़ कर चले गए. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पीड़ित युवक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया.

बाड़मेर अपहरण मामला

पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में अब पुलिस ने राहत की सांस ली है. क्योंकि जिस तरीके से दिनदहाड़े शहर के बीच से युवक का अपहरण हुआ था, उसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी. पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपियों का किसी बात को लेकर आपसी विवाद था. फिलहाल युवक के बयान और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

पढे़ं- सोने और हीरे की तस्करी : कस्टम ने 348 करोड़ रुपए के हीरे और सोने की बड़ी तस्करी का किया खुलासा, मामले के तार बिजयनगर से जुड़े

अब इस मामले में बाड़मेर पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए चार टीमें गठित की हैं. ये टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही हैं. गौरतलब है कि आज दिन में बाड़मेर शहर से युवक का अपहरण हो गया था जिसके बाद सनसनी फैल गई थी. मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से लेकर कई थानों की टीम लगातार अपहरणकर्ताओं के पीछे लगी हुई थी. अब पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बाड़मेर. शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े युवक के अपहरण (youth abducted in barmer) की घटना से सनसनी फैल गई. बाड़मेर शहर की नवले की चक्की के पास दोपहर के 2 बजे कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण कर ले गए थे. लेकिन पुलिस एक्शन देख वे युवक को नजदीकी गांव में छोड़कर फरार हो गए.


युवक अपहरण मामले में बाड़मेर पुलिस को 2 घंटे बाद ही सफलता मिल गई. पुलिस ने कई टीमें गठित करके सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर अपरहरणकर्ताओं का पीछा किया था. इसके बाद अपहरणकर्ता पीड़ित युवक को गिरल गांव के पास छोड़ कर चले गए. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पीड़ित युवक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया.

बाड़मेर अपहरण मामला

पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में अब पुलिस ने राहत की सांस ली है. क्योंकि जिस तरीके से दिनदहाड़े शहर के बीच से युवक का अपहरण हुआ था, उसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी. पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपियों का किसी बात को लेकर आपसी विवाद था. फिलहाल युवक के बयान और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

पढे़ं- सोने और हीरे की तस्करी : कस्टम ने 348 करोड़ रुपए के हीरे और सोने की बड़ी तस्करी का किया खुलासा, मामले के तार बिजयनगर से जुड़े

अब इस मामले में बाड़मेर पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए चार टीमें गठित की हैं. ये टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही हैं. गौरतलब है कि आज दिन में बाड़मेर शहर से युवक का अपहरण हो गया था जिसके बाद सनसनी फैल गई थी. मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से लेकर कई थानों की टीम लगातार अपहरणकर्ताओं के पीछे लगी हुई थी. अब पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.