ETV Bharat / state

बाड़मेर: जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में जमीनी विवाद के दौरान घायल हुए युवक की मौत हो गई है. मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी को लेकर परिजनों और समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

barmer news  battle in barmer  village of bhadkha  SP anand sharma  youth injured  murder case in barmer  ground dispute in barmer  etv bharat news
घायल हुए युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:53 PM IST

बाड़मेर. ग्रामीण थाना अंतर्गत भाडखा का गांव में तीन दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. मृतक के परिजन छोग सिंह ने बताया कि मनोहर सिंह अपने तीन सगे भाइयों के साथ बाढ़ का गांव में आए अपने पुश्तैनी प्लॉट पर नींव खोद रहा था. इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मनोहर सिंह को जान से मारने की नियत से उस पर लाठियों और लात घुसे से हमला कर दिया.

घायल हुए युवक की मौत

गंभीर चोट लगने के कारण मनोहर सिंह मौके पर ही बेहोश हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मनोहर को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मनोहर सिंह ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः चौहटन में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिला समेत 13 जख्मी

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करवाया गया. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है, जिसके चलते समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं बुधवार को एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग किए.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगाने का आरोप लगाते हुए युवक की मौत होने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष से युवक की मौत को हादसा बता रहे हैं. ऐसे में एसपी ने बाड़मेर डीवाईएसपी को मौके पर पहुंचकर वास्तविक घटनाक्रम की पड़ताल करने के निर्देश दिए. साथ ही अग्रिम जांच में जो तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. ग्रामीण थाना अंतर्गत भाडखा का गांव में तीन दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. मृतक के परिजन छोग सिंह ने बताया कि मनोहर सिंह अपने तीन सगे भाइयों के साथ बाढ़ का गांव में आए अपने पुश्तैनी प्लॉट पर नींव खोद रहा था. इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मनोहर सिंह को जान से मारने की नियत से उस पर लाठियों और लात घुसे से हमला कर दिया.

घायल हुए युवक की मौत

गंभीर चोट लगने के कारण मनोहर सिंह मौके पर ही बेहोश हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मनोहर को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मनोहर सिंह ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः चौहटन में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिला समेत 13 जख्मी

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करवाया गया. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है, जिसके चलते समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं बुधवार को एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग किए.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगाने का आरोप लगाते हुए युवक की मौत होने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष से युवक की मौत को हादसा बता रहे हैं. ऐसे में एसपी ने बाड़मेर डीवाईएसपी को मौके पर पहुंचकर वास्तविक घटनाक्रम की पड़ताल करने के निर्देश दिए. साथ ही अग्रिम जांच में जो तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.