बाड़मेर. ग्रामीण थाना अंतर्गत भाडखा का गांव में तीन दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. मृतक के परिजन छोग सिंह ने बताया कि मनोहर सिंह अपने तीन सगे भाइयों के साथ बाढ़ का गांव में आए अपने पुश्तैनी प्लॉट पर नींव खोद रहा था. इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मनोहर सिंह को जान से मारने की नियत से उस पर लाठियों और लात घुसे से हमला कर दिया.
गंभीर चोट लगने के कारण मनोहर सिंह मौके पर ही बेहोश हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मनोहर को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मनोहर सिंह ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः चौहटन में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिला समेत 13 जख्मी
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करवाया गया. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है, जिसके चलते समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं बुधवार को एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग किए.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगाने का आरोप लगाते हुए युवक की मौत होने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष से युवक की मौत को हादसा बता रहे हैं. ऐसे में एसपी ने बाड़मेर डीवाईएसपी को मौके पर पहुंचकर वास्तविक घटनाक्रम की पड़ताल करने के निर्देश दिए. साथ ही अग्रिम जांच में जो तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.