ETV Bharat / state

7 साल बाद राजस्थान में युवा कांग्रेस में हो रहे हैं ऑनलाइन चुनाव, दावेदार बहा रहे पसीना - बाड़मेर न्यूज

राजस्थान युवक कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर प्रदेश के नेताओें में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार राहुल गांधी के निर्देशों के चलते ऑनलाइन चुनाव होने हैं.

Youth Congress online elections in Rajasthan, राजस्थान युवा कांग्रेस ऑनलाइन चुनाव
राजस्थान में युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:05 PM IST

बाड़मेर. 7 साल बाद राजस्थान युवा कांग्रेस में हो रहे चुनाव के चलते संगठन में हर कोई नेता पद पाने के लिए जोड़-तोड़ करता नजर आ रहा है. इस बार राहुल गांधी के निर्देशों पर ऑनलाइन वोटिंग से पहले सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसमें जिस नेता ने ज्यादा सदस्य जोड़े वही युवा कांग्रेस में अच्छे पद पर काबिज हो सकेगा, लेकिन सबसे बड़ी माथापच्ची प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चल रही है.

राजस्थान में युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव

इन दिनों राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, हालांकि सीधे तौर पर कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता युवा कांग्रेस के चुनाव में इंटर फेल करता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पर्दे के पीछे सब कुछ अपने शख्स को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सबसे प्रबल दावेदार अमरदीप 3 प्रबल दावेदारों में से प्रमुख है. शनिवार को बाड़मेर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला मौका होगा जब इस तरीके से ऑनलाइन वोटिंग हो रही है.

इसी के साथ उन्होंने कहा, कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके से उत्साह है. हम कांग्रेस को नई दिशा देने के लिए मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा, कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार के दौरान हमने सड़कों पर राजस्थान की समस्याओं को लेकर जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन कर आमजन की आवाज उठाई थी जिसके चलते हमारी सरकार बनी थी. अब मैं पूरा राजस्थान घूम चुका हूं. मुझे जबरदस्त तरीके से समर्थन मिल रहा है. एक सवाल के जवाब में कहा, कि ऐसा नहीं है, कि यहां पर रसूखदार लोग ही प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे आम कार्यकर्ता जिसने काम किया है जिसने सदस्य बनाए हैं. वही पद पर पहुंचेगा इसमें कोई भी पार्टी की गुटबाजी नहीं है.

पढ़ें- सत्ता और संगठन के समन्वय के लिए बनी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बाड़मेर में युवा कांग्रेस प्रदेश के दावेदार अमरदीप ने कहा, कि उन्हें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के साथ पूरे राजस्थान में जबरदस्त युवाओं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का समर्थन मिल रहा है.

बाड़मेर. 7 साल बाद राजस्थान युवा कांग्रेस में हो रहे चुनाव के चलते संगठन में हर कोई नेता पद पाने के लिए जोड़-तोड़ करता नजर आ रहा है. इस बार राहुल गांधी के निर्देशों पर ऑनलाइन वोटिंग से पहले सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसमें जिस नेता ने ज्यादा सदस्य जोड़े वही युवा कांग्रेस में अच्छे पद पर काबिज हो सकेगा, लेकिन सबसे बड़ी माथापच्ची प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चल रही है.

राजस्थान में युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव

इन दिनों राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, हालांकि सीधे तौर पर कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता युवा कांग्रेस के चुनाव में इंटर फेल करता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पर्दे के पीछे सब कुछ अपने शख्स को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सबसे प्रबल दावेदार अमरदीप 3 प्रबल दावेदारों में से प्रमुख है. शनिवार को बाड़मेर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला मौका होगा जब इस तरीके से ऑनलाइन वोटिंग हो रही है.

इसी के साथ उन्होंने कहा, कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके से उत्साह है. हम कांग्रेस को नई दिशा देने के लिए मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा, कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार के दौरान हमने सड़कों पर राजस्थान की समस्याओं को लेकर जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन कर आमजन की आवाज उठाई थी जिसके चलते हमारी सरकार बनी थी. अब मैं पूरा राजस्थान घूम चुका हूं. मुझे जबरदस्त तरीके से समर्थन मिल रहा है. एक सवाल के जवाब में कहा, कि ऐसा नहीं है, कि यहां पर रसूखदार लोग ही प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे आम कार्यकर्ता जिसने काम किया है जिसने सदस्य बनाए हैं. वही पद पर पहुंचेगा इसमें कोई भी पार्टी की गुटबाजी नहीं है.

पढ़ें- सत्ता और संगठन के समन्वय के लिए बनी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बाड़मेर में युवा कांग्रेस प्रदेश के दावेदार अमरदीप ने कहा, कि उन्हें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के साथ पूरे राजस्थान में जबरदस्त युवाओं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का समर्थन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.