बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में आत्महत्या थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 48 घंटों में बाड़मेर में अलग-अलग क्षेत्रों के 7 लोगों ने आत्महत्या (7 suicide in Barmer) कर लिया. वहीं रविवार की दोपहर 20 साल के युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.
बाड़मेर में पहले तीन-चार दिन में आत्महत्या की खबर आती थी लेकिन अब तो आए दिन आत्महत्या की खबर सामने आ रही है. रविवार को दोपहर के समय में खेत में 20 साल के युवक की खेत में पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से जसाई गांव में सनसनी फैल गई.
जांच अधिकारी ने बताया कि सुनील कुमार उम्र 20 साल दोपहर के समय में अपने घर से निकला था. उसके बाद कुछ ही दूर खेत में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर दी. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीण थाना पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया गया है. परिजनों ने युवक के मानसिक रूप से ठीक नहीं होने की रिपोर्ट दी है. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. बाड़मेर में पिछले 35 दिनों में 15 आत्महत्या की घटनाएं हुई है.
पुलिस आत्महत्याओं को रोकने के लिए चलाएगी विशेष अभियान
लगातार हो रही आत्महत्या और सामूहिक आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस निजी संस्थाओं के माध्यम से विशेष अभियान शुरू करने वाली है. जिसमें ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. उनके हक के प्रति जानकारी दी जाएगी. साथ ही पारिवारिक कलह से कैसे बचें, इन सब बातों पर अभियान में महिलाओं को शिक्षा दी जाएगी.