ETV Bharat / state

बदनामी का इतना डर! बाड़मेर का युवक घर जाने की बजाय पहुंच गया पाकिस्तान, जानिए क्या है पूरा मामला - Youth in jail in Pakistan

जीवन में कभी-कभार कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं कि लोग बदनामी सहन नहीं कर पाते और जो दिल-दिमाग कहता है, वही कर बैठते हैं. कुछ ऐसी ही दास्तां है, बाड़मेर से लापता हुए एक 20 साल के युवक की. जो फिलहाल करीब 77 दिन से पाकिस्तान की जेल में बंद है.

भारत पाक सीमा, लापता युवक, पाकिस्तान की जेल, पाकिस्तान में घुसा युवक, बदनामी की डर से घर से भागा युवक, barmer latest news, Youth enters Pakistan, Pakistan Jail, Missing youth, Indo Pak Border, Fear of slander  Youth in jail in Pakistan
बदनामी के डर ने पहुंचाया दुश्मन देश
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 1:12 PM IST

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे बीजराड़ थाना क्षेत्र में बीते करीब ढाई महीने से लापता चल रहे 20 साल के गेमरारमा के सकुशल होने की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन दूसरे ही पल उनके पैरों तले जमीन यह सुनकर खिसक गई कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है. पाकिस्तान से खराब रिश्ते और दुश्मन देश की सलाखों में कैद बेटे की खबर ने गेमराराम के परिजनों को चिंता में डाल दिया है. गमराराम पाकिस्तान कैसे पहुंचा, इसके पीछे की कहानी बदनामी के एक डर से जुड़ी है, जिसने उसे सीमा पार कर दुश्मन देश पहुंचा दिया.

बदनामी के डर ने पहुंचाया दुश्मन देश

दरअसल मामला कुछ यूं है?

दरअसल, यह मामला बाड़मेर में बीजराड़ थाना क्षेत्र का है. जहां का निवासी गेमरा राम मेघवाल, जोधपुर में मजदूरी करता था. बीते 5 नवंबर 2020 को वह बीजराड़ यानी अपने गांव आया था. युवक अपने घर जाने की बजाय, पड़ोस में रह रही एक युवती से मिलने चला गया. युवक और युवती में पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन इस मुलाकात को जब युवती के परिजनों ने देखा तो उसे पकड़ लिया. इस दौरान युवक के साथ मारपीट हुई या कुछ और यह तो जांच का विषय है. लेकिन इस घटना के बाद गेमराराम अपनी बदनामी सहन नहीं कर सका और वह वहां से भाग गया. युवक जब लापता हुआ तो उसके परिजनों ने उसकी हर संभव तलाश की.

यह भी पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग

इस बीच परिजनों ने उसके पाकिस्तानी क्षेत्र में घुस जाने की आशंका भी पुलिस के समक्ष व्यक्त की. पुलिस तफ्तीश कर ही रही रही थी कि इस बीच, पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को किसी अज्ञात युवक के उनके क्षेत्र में घुसपैठ होने और जेल में बंद होने की जानाकारी दी. यह जानकारी बीएसएफ चौकी से पुलिस तक पहुंची तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि जिस गेमराराम की पुलिस तलाश कर रही थी पाकिस्तान में है.

पुलिस के मुताबिक बाड़मेर से सटी हुई भारत-पाक की सीमा की तारबंदी को पार कर वह युवक पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान की सीमा में घुसते ही युवक को 6 नवंबर 2020 को ही पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था. तब से वह करीब 77 दिन से पाकिस्तान की जेल में बंद है. अब युवक के परिजन लगातार पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे हैं.

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे बीजराड़ थाना क्षेत्र में बीते करीब ढाई महीने से लापता चल रहे 20 साल के गेमरारमा के सकुशल होने की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन दूसरे ही पल उनके पैरों तले जमीन यह सुनकर खिसक गई कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है. पाकिस्तान से खराब रिश्ते और दुश्मन देश की सलाखों में कैद बेटे की खबर ने गेमराराम के परिजनों को चिंता में डाल दिया है. गमराराम पाकिस्तान कैसे पहुंचा, इसके पीछे की कहानी बदनामी के एक डर से जुड़ी है, जिसने उसे सीमा पार कर दुश्मन देश पहुंचा दिया.

बदनामी के डर ने पहुंचाया दुश्मन देश

दरअसल मामला कुछ यूं है?

दरअसल, यह मामला बाड़मेर में बीजराड़ थाना क्षेत्र का है. जहां का निवासी गेमरा राम मेघवाल, जोधपुर में मजदूरी करता था. बीते 5 नवंबर 2020 को वह बीजराड़ यानी अपने गांव आया था. युवक अपने घर जाने की बजाय, पड़ोस में रह रही एक युवती से मिलने चला गया. युवक और युवती में पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन इस मुलाकात को जब युवती के परिजनों ने देखा तो उसे पकड़ लिया. इस दौरान युवक के साथ मारपीट हुई या कुछ और यह तो जांच का विषय है. लेकिन इस घटना के बाद गेमराराम अपनी बदनामी सहन नहीं कर सका और वह वहां से भाग गया. युवक जब लापता हुआ तो उसके परिजनों ने उसकी हर संभव तलाश की.

यह भी पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग

इस बीच परिजनों ने उसके पाकिस्तानी क्षेत्र में घुस जाने की आशंका भी पुलिस के समक्ष व्यक्त की. पुलिस तफ्तीश कर ही रही रही थी कि इस बीच, पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को किसी अज्ञात युवक के उनके क्षेत्र में घुसपैठ होने और जेल में बंद होने की जानाकारी दी. यह जानकारी बीएसएफ चौकी से पुलिस तक पहुंची तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि जिस गेमराराम की पुलिस तलाश कर रही थी पाकिस्तान में है.

पुलिस के मुताबिक बाड़मेर से सटी हुई भारत-पाक की सीमा की तारबंदी को पार कर वह युवक पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान की सीमा में घुसते ही युवक को 6 नवंबर 2020 को ही पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था. तब से वह करीब 77 दिन से पाकिस्तान की जेल में बंद है. अब युवक के परिजन लगातार पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.