ETV Bharat / state

महामारी में मानवता : बाड़मेर के युवा उधमी ने डोनेट किए 250 ऑक्सीजन सिलेंडर, 250 और देने की घोषणा - बाड़मेर के युवा उधमी ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

पूरे देश में इस समय ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन जो तस्वीर हम आपको बताने जा रहे हैं, यकीनन राहत भरी है. जां बाड़मेर जिले में भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान जनसेवा संस्थान की ओर से ढाई सौ ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर प्रशासन को भेट किए गए हैं. साथ ही ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर आने वाले दिनों में और दिए जाएंगे. यकीनन इस समय सरकारों के साथ-साथ भामाशाहो की भी बेहद जरूरत है.

बाड़मेर के युवा उधमी ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, Young Udhami of Barmer gave oxygen cylinder
बाड़मेर के युवा उधमी ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:14 PM IST

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तेजी से फैल रही है, उसके चलते लगातार ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार की मचा हुआ है. वहीं जिले में कोरोना दिनोंदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ी रही है. इस बीच भामाशाह तनसिंह चौहान जनसेवा संस्थान के समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को बाड़मेर जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने करवाए और इसके अलावा 200 ऑक्सीजन के सिलेंडर आगामी दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है.

बाड़मेर के युवा उधमी ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ने बताया कि जिस तरीके से सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास इस महामारी में हर किसी की जान बचाने के लिए कर रही है, तो दूसरी तरफ जिस तरीके से बाड़मेर जिले में भामाशाह मेडिकल कॉलेज के सीमेंट से लेकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा रहे हैं, वह यकीनन काबिले तारीफ है. मैं उन सब का शुक्रगुजार हूं. साथ ही अपील करना चाहूंगा कि इस महामारी में बाकी भामाशाह भी आगे आकर सरकार का सहयोग करें, प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस महामारी से मुकाबले में हमें और हिम्मत मिल सके.

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरीके से बाड़मेर में भामाशाह आगे आ रहे हैं, पहले बीच मल्टी मॉनिटर भामाशाह के सहयोग से इस अस्पताल को मिले, अब इस समय जो सबसे ज्यादा जरूरत हमें ऑक्सीजन की है, ढाई सौ सिलेंडर अभी मिले और ढाई सौ और अन्य देने की बात कही गई है. यकीनन अपने आप में काबिले तारीफ है.

पढ़ें- फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल

बाड़मेर की भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान ने यह प्रण लिया है कि किसी भी हालत में बाड़मेर में किसी की भी मौत ऑक्सीजनकी कमी से नहीं होनी चाहिए. इसीलिए उसने ढाई सौ सिलेंडर अभी और 250 सिलेंडर आने वाले दिनों में देने की घोषणा की है. जोगेंद्र सिंह के अनुसार बस इतना सा मकसद है कि इस महामारी में किसी की जान ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने अभी ढाई सौ सिलेंडर बाड़मेर जिला प्रशासन को भेंट किए हैं और आगामी दिनों में ढाई सौ और भेट किए जाएंगे.

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तेजी से फैल रही है, उसके चलते लगातार ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार की मचा हुआ है. वहीं जिले में कोरोना दिनोंदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ी रही है. इस बीच भामाशाह तनसिंह चौहान जनसेवा संस्थान के समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को बाड़मेर जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने करवाए और इसके अलावा 200 ऑक्सीजन के सिलेंडर आगामी दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है.

बाड़मेर के युवा उधमी ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ने बताया कि जिस तरीके से सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास इस महामारी में हर किसी की जान बचाने के लिए कर रही है, तो दूसरी तरफ जिस तरीके से बाड़मेर जिले में भामाशाह मेडिकल कॉलेज के सीमेंट से लेकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा रहे हैं, वह यकीनन काबिले तारीफ है. मैं उन सब का शुक्रगुजार हूं. साथ ही अपील करना चाहूंगा कि इस महामारी में बाकी भामाशाह भी आगे आकर सरकार का सहयोग करें, प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस महामारी से मुकाबले में हमें और हिम्मत मिल सके.

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरीके से बाड़मेर में भामाशाह आगे आ रहे हैं, पहले बीच मल्टी मॉनिटर भामाशाह के सहयोग से इस अस्पताल को मिले, अब इस समय जो सबसे ज्यादा जरूरत हमें ऑक्सीजन की है, ढाई सौ सिलेंडर अभी मिले और ढाई सौ और अन्य देने की बात कही गई है. यकीनन अपने आप में काबिले तारीफ है.

पढ़ें- फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल

बाड़मेर की भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान ने यह प्रण लिया है कि किसी भी हालत में बाड़मेर में किसी की भी मौत ऑक्सीजनकी कमी से नहीं होनी चाहिए. इसीलिए उसने ढाई सौ सिलेंडर अभी और 250 सिलेंडर आने वाले दिनों में देने की घोषणा की है. जोगेंद्र सिंह के अनुसार बस इतना सा मकसद है कि इस महामारी में किसी की जान ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने अभी ढाई सौ सिलेंडर बाड़मेर जिला प्रशासन को भेंट किए हैं और आगामी दिनों में ढाई सौ और भेट किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.