बाड़मेर. प्रदेश में जहां एक तरफ अच्छी बारिश के चलते कई जिलो में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए, वहीं बाड़मेर में पानी की समस्या बनी हुई है. शनिवार को जिला मुख्यालय पर शास्त्री नगर वार्ड संख्या 14 की महिलाओं ने जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर मुलाकात की.
इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से उनके यहां वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है. इस बारे में कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं हैं.
पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
जिसके चलते उन्हें पानी की एक-एक बूंद को तरसना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ पानी के टैंकर 500 से 1000 रुपए देकर मंगवाने पड़ रहे हैं. बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार नहीं है. महिलाओं ने अधिकारियों और नेताओं को लेकर भी आरोप लगाया कि कोई भी उनकी समस्याओं को लेकर सुध नहीं ले रहा है.