बाड़मेर. राजस्थान पुलिस द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश में आवाज अभियान 2020 चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग करने और महिला अत्याचारों के विरोध में आवाज उठाने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशों में चलाए जा रहे आवाज अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में कच्ची बस्तियों और झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब महिलाओं बच्चों युवाओं को बुलाकर उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान उन्हें कानूनी अधिकारों के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई.
महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज थाने के आसपास के इलाके में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को बुलाया और उन्हें महिला अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर प्रेरित करते हुए गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई.
पढ़ेंः राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन भी जुटा चुनावी तैयारियों में, प्रथम चरण की दी गई ट्रेनिंग
इसके अलावा महिला कानूनी अधिकारों के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया और उन्हें यह भी कहा कि अगर आपके साथ किसी तरह का कहीं कोई अत्याचार जुल्म होता है, तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को करें. जिससे जिले में बढ़ रहे महिला अपराधों को रोकने में पुलिस ठोस कदम उठा सकें.