ETV Bharat / state

बाड़मेर: आवाज अभियान के तहत महिलाओं को मिली Good Touch Bad Touch के बारे में जानकारी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों के बाद राजस्थान पुलिस की ओर से महिलाओं बालिकाओं और बेटियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने की पहल कर रही है. इसी कड़ी में बाड़मेर में महिला थाने में गरीब झोपड़पट्टी में रहने वाले बालिकाओं-महिलाओं को बुलाकर 'गुड टच बैड टच' के बारे में जानकारी दी गई.

Women rights information, महिला अधिकारों की जानकारी, awaz campaign in barmer
महिलाओं को मिली GOOD TOUCH BAD TOUCH के बारे में जानकारी
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:46 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान पुलिस द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश में आवाज अभियान 2020 चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग करने और महिला अत्याचारों के विरोध में आवाज उठाने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

महिलाओं को मिली GOOD TOUCH BAD TOUCH के बारे में जानकारी

इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशों में चलाए जा रहे आवाज अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में कच्ची बस्तियों और झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब महिलाओं बच्चों युवाओं को बुलाकर उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान उन्हें कानूनी अधिकारों के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई.

महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज थाने के आसपास के इलाके में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को बुलाया और उन्हें महिला अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर प्रेरित करते हुए गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ेंः राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन भी जुटा चुनावी तैयारियों में, प्रथम चरण की दी गई ट्रेनिंग

इसके अलावा महिला कानूनी अधिकारों के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया और उन्हें यह भी कहा कि अगर आपके साथ किसी तरह का कहीं कोई अत्याचार जुल्म होता है, तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को करें. जिससे जिले में बढ़ रहे महिला अपराधों को रोकने में पुलिस ठोस कदम उठा सकें.

बाड़मेर. राजस्थान पुलिस द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश में आवाज अभियान 2020 चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग करने और महिला अत्याचारों के विरोध में आवाज उठाने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

महिलाओं को मिली GOOD TOUCH BAD TOUCH के बारे में जानकारी

इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशों में चलाए जा रहे आवाज अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में कच्ची बस्तियों और झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब महिलाओं बच्चों युवाओं को बुलाकर उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान उन्हें कानूनी अधिकारों के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई.

महिला थानाधिकारी लता बेगड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज थाने के आसपास के इलाके में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को बुलाया और उन्हें महिला अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर प्रेरित करते हुए गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ेंः राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन भी जुटा चुनावी तैयारियों में, प्रथम चरण की दी गई ट्रेनिंग

इसके अलावा महिला कानूनी अधिकारों के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया और उन्हें यह भी कहा कि अगर आपके साथ किसी तरह का कहीं कोई अत्याचार जुल्म होता है, तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को करें. जिससे जिले में बढ़ रहे महिला अपराधों को रोकने में पुलिस ठोस कदम उठा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.