बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में करीबन 30 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक परिजनों ने शव नहीं उठाया है. ऐसे में जिले भर में इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जहां मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महिला संगठन के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से उक्त घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की.
महिला संगठन की अध्यक्ष अनिता सोनी ने बताया कि बाड़मेर में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. सोमवार को शिव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत हुई है और चार लोगों के खिलाफ परिवारजनों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो लोगों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
ऐसे में मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उक्त मामले मैं सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही महिलाओं के साथ जिस तरह से अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. इसको लेकर भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की. साथ ही महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाए, जिससे वह अपने स्वयं की रक्षा कर सकें.