बाड़मेर. दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार और समाज कितने ही प्रयास कर ले. लेकिन बीते कई साल से चली आ रही इस कुरीति को रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह से महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर के चौहटन थाना अंतर्गत सामने आया है. यहां एक दहेज लोभी पुलिसकर्मी और उसके परिवार वालों ने मिलकर महिला को बरसों प्रताड़ित करने के बाद, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसे घर से निकाल दिया. फिलहाल, महिला ने चौहटन थाने में दो दिन पहले ही मामला दर्ज करवाया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते महिला ने एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई.
दहेज पीड़ित महिला के मुताबिक, उसके पिता की उसकी शादी से पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके घर में उसकी मां और उसका भाई था. उसकी शादी 13 फरवरी 2009 में हुई थी. शादी के वक्त उसकी मां और भाई ने अपनी हैसियत के मुताबिक लड़के वालों को दान-दहेज दिया था. महिला ने बताया, उसका पति पुलिसकर्मी है. शादी के एक साल बाद तक सब कुछ सही चला. एक साल बीतते ही महिला के पति और परिवार सहित ननद-ननदोई भी उसे प्रताड़ित करने लगे. लगातार वे लोग दहेज की मांग कर रहे थे. लेकिन, महिला के पीहर की स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि वह दोबारा उन लोगों को दहेज दे सकें. पीड़ित महिला ने ससुराल वालों की तरफ से दहेज मांग करने की बात अपने पीहर में नहीं बताई और प्रताड़ना सहन करती रही.
यह भी पढ़ें: टांके में डूबने से विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज
जमीन महिला के नाम करवाने को लेकर दबाव
महिला के मुताबिक, करीब एक साल पहले उसके मां की मौत हो गई. उसके बाद से ससुराल वालों ने पीहर पक्ष की जमीन महिला के नाम करवाने को लेकर और अधिक प्रताड़ित करने लगे. फिलहाल, महिला ने ससुराल वालों से कहा, यदि आप मेरे पीहर की जमीन मेरे नाम करवाओगे तो मेरा भाई रोड पर आ जाएगा. इसलिए महिला ने जमीन अपने नाम न करवाने की बात से साफ इनकार कर दिया. उसके बाद महिला के पति, ससुर, सास, देवर और ननद-ननदोई ने तलाक को लेकर दबाव बनाने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे. बाद में महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.
यह भी पढ़ें: अमानवीय कृत: दहेज के लिए पति ने काट दिए पत्नी के बाल, कई दिनों तक भूखे-प्यासे कमरे में बंद कर रखा
पीड़िता के मुताबिक, चौहटन थाने में उसने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही वे लगातार महिला का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में बुधवार को महिला ने बाड़मेर एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. एसपी आनंद शर्मा ने बताया, महिला को निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया है. मामले में संबंधित थाने के एसएचओ को निर्देशित किया गया है कि इस मामले में निष्पक्ष और शीघ्र जांच करके जो भी नियमानुसार कार्रवाई है, वो अमल में लाई जाए.