ETV Bharat / state

Murder Case in Barmer : प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने करवाई पति की हत्या, महिला समेत 3 गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

बाड़मेर में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवा (Wife Killed Husband) दी. महिला प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने पति की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने महिला समेत 3 को गिरफ्तार किया है.

Woman Killed Husband with Lover
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
author img

By

Published : May 21, 2023, 6:48 PM IST

प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने करवाई पति की हत्या

बाड़मेर. प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया, जहां महिला को जेल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बाखासर पुलिस के हेड कांस्टेबल आईदान राम ने बताया कि 8 दिनों से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को माउंट आबू के जंगलों में 3 दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद क्षत-विक्षत हालात में मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया था. उक्त घटनाक्रम में मृतक की पत्नी की भूमिका शुरू से ही पुलिस के संदेह के घेरे में थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी समेत 3 को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

गला-घोंटकर की हत्या, शव जंगलों में फेंका : हेड कांस्टेबल ने बताया कि महिला अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसके लिए उसने अपने पति गोकलाराम की हत्या की साजिश रची. महिला ने अपने प्रेमी को 10 मई को पति गोकलाराम के अहमदाबाद जाने की जानकारी दी. साजिश के तहत सांचौर से आरोपियों ने गोकलाराम को अहमदाबाद चलने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कुछ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को माउंट आबू की पहाड़ियों से जंगल में फेंक दिया.

पढे़ं. Murder case in Bharatpur: महिला ने सौतेले बेटे के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, वजह आई सामने

3 दिन के शर्च ऑपरेशन के बाद मिला शव : जब गोकलाराम अहमदाबाद नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने बाखासर थाने में गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दी. पुलिस ने गोकलाराम की तलाश शुरू कर दी. इस बीच जब पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस के हाथ सुराग लग गया और इसके मुताबिक ही पुलिस गोकलाराम की तलाश में माउंट आबू पहुंच गई. स्थानीय पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से माउंट आबू के जंगलों में 3 दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गोकलाराम का शव क्षत-विक्षत हालात में मिला. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी.

प्रेमी से शादी के लिए हत्या करवाई : हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक की पत्नी मांगी देवी, उसके प्रेमी पन्नाराम निवासी गुजरात और मालाराम निवासी बाखासर को गिरफ्तार करके न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है. मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया है, जबकि पन्नाराम और मालाराम को 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि महिला अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, इसलिए गोकलाराम की हत्या की गई.

प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने करवाई पति की हत्या

बाड़मेर. प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया, जहां महिला को जेल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बाखासर पुलिस के हेड कांस्टेबल आईदान राम ने बताया कि 8 दिनों से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को माउंट आबू के जंगलों में 3 दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद क्षत-विक्षत हालात में मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया था. उक्त घटनाक्रम में मृतक की पत्नी की भूमिका शुरू से ही पुलिस के संदेह के घेरे में थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी समेत 3 को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

गला-घोंटकर की हत्या, शव जंगलों में फेंका : हेड कांस्टेबल ने बताया कि महिला अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसके लिए उसने अपने पति गोकलाराम की हत्या की साजिश रची. महिला ने अपने प्रेमी को 10 मई को पति गोकलाराम के अहमदाबाद जाने की जानकारी दी. साजिश के तहत सांचौर से आरोपियों ने गोकलाराम को अहमदाबाद चलने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कुछ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को माउंट आबू की पहाड़ियों से जंगल में फेंक दिया.

पढे़ं. Murder case in Bharatpur: महिला ने सौतेले बेटे के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, वजह आई सामने

3 दिन के शर्च ऑपरेशन के बाद मिला शव : जब गोकलाराम अहमदाबाद नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने बाखासर थाने में गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दी. पुलिस ने गोकलाराम की तलाश शुरू कर दी. इस बीच जब पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो पुलिस के हाथ सुराग लग गया और इसके मुताबिक ही पुलिस गोकलाराम की तलाश में माउंट आबू पहुंच गई. स्थानीय पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से माउंट आबू के जंगलों में 3 दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गोकलाराम का शव क्षत-विक्षत हालात में मिला. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी.

प्रेमी से शादी के लिए हत्या करवाई : हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक की पत्नी मांगी देवी, उसके प्रेमी पन्नाराम निवासी गुजरात और मालाराम निवासी बाखासर को गिरफ्तार करके न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है. मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया है, जबकि पन्नाराम और मालाराम को 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि महिला अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, इसलिए गोकलाराम की हत्या की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.