ETV Bharat / state

बाड़मेरः विवाहिता ने सास-ससुर और पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, SP से लगाई न्याय की गुहार

बाड़मेर में एक विवाहिता के साथ दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. विवाहिता ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि शादी के पहले दिन से ही उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जा रही है.

बाड़मेर दहेज प्रताड़ना, Barmer dowry torture
विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:09 PM IST

बाड़मेर. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस संबंध में पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवा करवाया. जिला मुख्यालय पर पहुंच कर पीड़िता ने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है.

विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2019 को चारलाई गांव में हुई थी. कन्यादान में पैसे नहीं देने की वजह से उसके पति ने शराब पीकर मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि सास-ससुर और पति दहेज कम लाने के लिए उसे रोज ताने देते हैं. पीड़िता ने कहा कि मेरे पिताजी ने अपनी हैसियत के अनुसार जो उनसे बन सका वह उन्होंने दिया, लेकिन दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से ही मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस काम में सास-ससुर भी पति का ही साथ देते हैं.

पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर धरना-प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

पीड़िता ने बताया कि वो बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भी है. पीड़िता का पति फर्नीचर का काम करता है शादी के बाद पता चला कि पति आदतन शराबी भी है. शादी को 14 महीने का समय हो गया है लेकिन शादी के पहले दिन से ही मारपीट करना शुरू कर दिया, साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है.

वहीं, कुछ समय पहले समाज के लोगों की तरफ से समझाइश करने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में मारपीट नहीं करने और दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं करने का भरोसा भी दिलाया था. लेकिन कुछ दिन बाद फिर से मारपीट शुरू हो गई. पीड़िता ने बताया कि इस बार कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही इस मामले में न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार भी लगाई है.

बाड़मेर. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस संबंध में पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवा करवाया. जिला मुख्यालय पर पहुंच कर पीड़िता ने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है.

विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2019 को चारलाई गांव में हुई थी. कन्यादान में पैसे नहीं देने की वजह से उसके पति ने शराब पीकर मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि सास-ससुर और पति दहेज कम लाने के लिए उसे रोज ताने देते हैं. पीड़िता ने कहा कि मेरे पिताजी ने अपनी हैसियत के अनुसार जो उनसे बन सका वह उन्होंने दिया, लेकिन दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से ही मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस काम में सास-ससुर भी पति का ही साथ देते हैं.

पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर धरना-प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

पीड़िता ने बताया कि वो बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भी है. पीड़िता का पति फर्नीचर का काम करता है शादी के बाद पता चला कि पति आदतन शराबी भी है. शादी को 14 महीने का समय हो गया है लेकिन शादी के पहले दिन से ही मारपीट करना शुरू कर दिया, साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है.

वहीं, कुछ समय पहले समाज के लोगों की तरफ से समझाइश करने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में मारपीट नहीं करने और दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं करने का भरोसा भी दिलाया था. लेकिन कुछ दिन बाद फिर से मारपीट शुरू हो गई. पीड़िता ने बताया कि इस बार कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही इस मामले में न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार भी लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.