बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, 16 और 19 में पिछले 15 दिन से पीने के पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है. जिसको लेकर इन वार्ड के वाशिन्दों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा.
जिसमें बताया गया है कि पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से जिले के कुछ इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है. जिसका मुख्य कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से किया जा रहा ऑवरब्रिज निर्माण है. जिसमें संबंधित ठेकेदारों की लापरवाही के चलते पानी की पाइप लाइन को तोड़कर बंद कर दिया गया है. जिसके कारण कई वार्डों और मोहल्लों में पीने का पानी 15 दिन से बिल्कुल नहीं आ रहा है.
पढ़ें: अलवर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जानकारी के अनुसार शहर के कुम्हारों का चौक, शिव कॉलोनी, आंगड़िया गली, डागा अस्पताल रोड, धर्म कांटा के सामने, हीरापन्ना गली, महावीर कॉलोनी, सहित अन्य कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई बंद है. जिसको लेकर वार्ड के वाशिंदों ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को कई बार सूचित किया है.
उनका आरोप है कि इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं इन मोहल्लों के मजदूर और किसान वर्ग के लोगों को बाजार से महंगा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. लोगों ने ज्ञापन में मांग की है कि तुरंत प्रभाव से पाइपलाइन को दुरस्त करवाकर पानी की नियमित सप्लाई करवाई जाए. साथ ही जब तक पाइप लाइन दूरस्त नहीं हो रही है, तब तक लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को हर घर में पानी के टैंकरों से जलापूर्ति की व्यवस्था करवाने को लेकर पाबंद किया जाए. वहीं मांगे पूरी न होने पर क्षेत्र के लोगों ने धरना देने की चेतावनी दी है.