ETV Bharat / state

अब बॉर्डर इलाकों में पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान, शिकायतों के लिए जलदाय विभाग ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप - WhatsApp will be able to complain about water crisis

राजस्थान के बाड़मेर जिले में गर्मी आते ही पानी की समस्या सिर उठाने लगी है. इसे देखते हुए अब बाड़मेर के प्रभारी सचिव और जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लिया है. व्हाट्सएप पर शिकायत आते ही समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.

बाड़मेर में जल संकट गहराया, Water crisis in Barmer,  Water Department formed WhatsApp group
जलदाय विभाग ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:41 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. शहर से लेकर गांव तक पानी को लेकर शिकायतों का दौर जारी है. शहर के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. जिस तरीके से अप्रैल के महीने में गर्मी ने अपने रंग दिखाए हैं, उससे पानी की समस्या और गहरा गई है. इसे लेकर अब बाड़मेर के प्रभारी सचिव और जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लिया है.

जलदाय विभाग ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

राजेश शर्मा के अनुसार अब वर्तमान हालातों को देखते हुए जलदाय विभाग प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. जिसमें जनप्रतिनिधि पानी की समस्या को लेकर ग्रुप में अपडेट करेंगे और उसका तुरंत निवारण किया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: नया गांव आवली रोझड़ी में पेयजल संकट, एक-दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

बाड़मेर जिले के ऐसी सैकड़ों लोग होते हैं जो कि पानी की समस्या को लेकर लगातार जलदाय विभाग को शिकायत करते हैं लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी उनकी नहीं सुनते यह बात बार-बार जिला मुख्यालय पर प्रशासन के अधिकारियों से लेकर नेताओं के सामने आती रहती है. इसी को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को तुरंत समस्या के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री विधायक ने जलदाय विभाग को लेकर मैराथन बैठक का आयोजन किया. इसमें निर्णय लिया गया कि अब व्हाट्सएप के जरिए पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा.

अप्रैल के महीने में पानी की समस्या को लेकर लोग खासे परेशान हो रहे हैं. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी के तीखे तेवर के चलते पानी की समस्या ने विकट रूप ले लिया है और शहर में पानी की हालात बिगड़ रहे हैं तो बॉर्डर के इलाकों में पानी की किस तरीके के हालात होंगे यह खुद ही सोच सकते हैं.

बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. शहर से लेकर गांव तक पानी को लेकर शिकायतों का दौर जारी है. शहर के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. जिस तरीके से अप्रैल के महीने में गर्मी ने अपने रंग दिखाए हैं, उससे पानी की समस्या और गहरा गई है. इसे लेकर अब बाड़मेर के प्रभारी सचिव और जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लिया है.

जलदाय विभाग ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

राजेश शर्मा के अनुसार अब वर्तमान हालातों को देखते हुए जलदाय विभाग प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. जिसमें जनप्रतिनिधि पानी की समस्या को लेकर ग्रुप में अपडेट करेंगे और उसका तुरंत निवारण किया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: नया गांव आवली रोझड़ी में पेयजल संकट, एक-दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

बाड़मेर जिले के ऐसी सैकड़ों लोग होते हैं जो कि पानी की समस्या को लेकर लगातार जलदाय विभाग को शिकायत करते हैं लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी उनकी नहीं सुनते यह बात बार-बार जिला मुख्यालय पर प्रशासन के अधिकारियों से लेकर नेताओं के सामने आती रहती है. इसी को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को तुरंत समस्या के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री विधायक ने जलदाय विभाग को लेकर मैराथन बैठक का आयोजन किया. इसमें निर्णय लिया गया कि अब व्हाट्सएप के जरिए पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा.

अप्रैल के महीने में पानी की समस्या को लेकर लोग खासे परेशान हो रहे हैं. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी के तीखे तेवर के चलते पानी की समस्या ने विकट रूप ले लिया है और शहर में पानी की हालात बिगड़ रहे हैं तो बॉर्डर के इलाकों में पानी की किस तरीके के हालात होंगे यह खुद ही सोच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.