बाड़मेर. जिले में गांधी जयंती के अवसर पर कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को साथियों और ड्रॉप आउट बालिकाओं के साथ वर्चुअल सेमिनार के माध्यम से कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती उपायों और शिक्षा के महत्व पर विचार विमर्श किया गया.
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त वर्चुअल सेमिनार में साथिनों और ड्रॉप आउट बालिकाओं को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान इससे बचाव के लिए संकल्प और अथक प्रयासों की सफलता के लिए सभी का सहयोग और भागीदारी की अपील की गई.
उन्होंने समस्त साथियों को अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और भीड़ से बचने की समझाइश कर इस जन आन्दोलन को सफल बनाने को कहा. इस अवसर पर साथिनों के माध्यम से सिवाना ब्लॉक की ड्राप आउट बालिकाओं की ओर से अपनी बात रखी गई.
इस कार्यक्रम में बेटियों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओें की जानकारी कराई गई और बालिकाओं के लिए शिक्षा के महत्व और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने पर प्रकाश डाला गया. ऑनलाइन कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के कार्मिक, जिले के समस्त प्रचेता/सुपरवाइजर, युनिसेफ एक्शन एड जिला समन्वयक विकास सिंह, महिला शक्ति केन्द्र के महिला कल्याण अधिकारी और जिला समन्वयक सहित जिले की साथिनों और ड्रॉप आउट बालिकाओं ने भाग लिया.