बाड़मेर. जिले में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा था. अब इस मामले में पीड़ित युवक ने शिव थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. युवक का कहना है कि शिव कस्बे के बिहाड़ गांव में कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और बाल काट दिये.
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता है. आरोपियों ने उसका मोबाइल और नगदी छीन कर एक घर में ले जाकर बंधक बनाया, खंभे से बांधा, मारपीट की और बाल काटकर पूरी वारदात का वीडियो बना लिया.
आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल (assaulting in Barmer viral Video) भी कर दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित बाड़मेर शहर के पास बलदेव नगर का रहने वाला निवासी गोपाराम है. गोपाराम ग्रामीण इलाकों में सर्दियों में गर्म कपड़े और कंबल बेचने का काम करता है. वारदात वाले दिन वह शिव थाने के भिंयाड़ गांव गया था. जहां सात-आठ लोगों ने उसे बंधक बना लिया.
युवक का कहना है कि आरोपी उसे एक घर में ले गए जहां उसका मोबाइल और नकदी छीन ली. युवक को खंभे से बांधकर आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान एक आरोपी पूरी वारदात का वीडियो बनाता रहा, आरोपियों ने युवक के बाल भी काट दिये. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस का कहना है कि युवक अपने ससुराल गया था. वह एक खेत के पास गाड़ी खड़ी कर चला गया था. इसके बाद उसकी किसी से कहा-सुनी (barmer police assault viral video) हो गई थी. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.