ETV Bharat / state

तीन सब स्टेशनों के निर्माण से गांवों को मिलेगी बिजली आपूर्ति, बीएडीपी योजना के तहत 5.81 करोड़ की राशि व्यय

बाड़मेर चौहटन विधानसभा में बीएडीपी योजना के अन्तर्गत जिले के सेड़वा उपखण्ड के अधिन अरटा और सुजो का निवाण 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. इसमें अरटा के निर्माण पर 197 लाख रुपए और सुजो का निवाण जीएसएस के निर्माण पर 177 लाख रुपए की राशि व्यय होगी.

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:19 PM IST

Electricity supply to Barmer villages, बाड़मेर गांवों को बिजली आपूर्ति
सीमावर्ती गांवों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति

बाड़मेर. जिले के सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों, किसानों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए सीमावर्ती विकास योजना के तहत 5.81 करोड़ की लागत से तीन नए 33/11 केवी सब स्टेशनों का कार्य प्रगति पर हैं. जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा में वर्तमान में बीएडीपी योजना के अन्तर्गत जिले के सेड़वा उपखण्ड के अधिन अरटा और सुजो का निवाण 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं.

इसमें अरटा के निर्माण पर 197 लाख रुपए और सुजो का निवाण जीएसएस के निर्माण पर 177 लाख रुपए की राशि व्यय होगी. अरटा में सब स्टेशन निर्माण से अरटा, अम्बावा, पांचरला सहित आस-पास के गांवों के करीब 300 कृषि, घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा. इसी क्रम में सुजों का निवाण जीएसएस निर्माण से धुवाड़ा, लकड़ासर, करनार और सुजों का निवाण गांव के करीब 250 कृषि, घरेलू एवं जलदाय विभाग के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति हो सकेगी.

अधीक्षण अभियंता माथुर ने बताया कि शिव विधानसभा अन्तर्गत रामसर उपखण्ड में बीएडीपी योजना के तहत देताणी में भी नए 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं. उक्त जीएसएस निर्माण पर करीब 207 लाख रुपए की राशि व्यय होगी.

पढ़ें- सियासी गलियारों में चर्चा... पूनिया के आते ही कार्यक्रम से उठकर क्यों चल दिए कटारिया और राठौड़ ?

इस सब स्टेशन निर्माण से देताणी, राणासर, खुडाणी, मीठड़ा के करीब 3 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा सकेगी. इन तीनों सब स्टेशन का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य हैं.

बाड़मेर. जिले के सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों, किसानों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए सीमावर्ती विकास योजना के तहत 5.81 करोड़ की लागत से तीन नए 33/11 केवी सब स्टेशनों का कार्य प्रगति पर हैं. जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा में वर्तमान में बीएडीपी योजना के अन्तर्गत जिले के सेड़वा उपखण्ड के अधिन अरटा और सुजो का निवाण 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं.

इसमें अरटा के निर्माण पर 197 लाख रुपए और सुजो का निवाण जीएसएस के निर्माण पर 177 लाख रुपए की राशि व्यय होगी. अरटा में सब स्टेशन निर्माण से अरटा, अम्बावा, पांचरला सहित आस-पास के गांवों के करीब 300 कृषि, घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा. इसी क्रम में सुजों का निवाण जीएसएस निर्माण से धुवाड़ा, लकड़ासर, करनार और सुजों का निवाण गांव के करीब 250 कृषि, घरेलू एवं जलदाय विभाग के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति हो सकेगी.

अधीक्षण अभियंता माथुर ने बताया कि शिव विधानसभा अन्तर्गत रामसर उपखण्ड में बीएडीपी योजना के तहत देताणी में भी नए 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं. उक्त जीएसएस निर्माण पर करीब 207 लाख रुपए की राशि व्यय होगी.

पढ़ें- सियासी गलियारों में चर्चा... पूनिया के आते ही कार्यक्रम से उठकर क्यों चल दिए कटारिया और राठौड़ ?

इस सब स्टेशन निर्माण से देताणी, राणासर, खुडाणी, मीठड़ा के करीब 3 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा सकेगी. इन तीनों सब स्टेशन का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.