बाड़मेर. जिले के मोखाब गांव में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर भू-माफिया अतिक्रमण कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने अतिरिक्त कलेक्टर से भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- जोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी जमीन पर वर्षों पुराना एक बरगद का पेड़ है. जहां पर स्थानीय महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं. उस बरगद के पेड़ से हमारी आस्था से जुड़ी है, लेकिन अतिक्रमणकारी उस पेड़ को काटकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम सेवक पटवारी से भी शिकायत की थी. लेकिन फिर भी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और वे लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं.