बाड़मेर. जिले के कानोड़ गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने मैनेजर पर आरोप लगाया कि वह फर्जी कागजात तैयार कर ग्रामीणों के नाम से लोन उठाता है. वहीं ग्रामीणों ने मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति कानोड़ के मैनेजर की ओर से गांव के कई लोगों के फर्जी कागजात तैयार कर ग्रामीणों के नाम से लोन को लेकर धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी जब उन्हें लगी तो हमारी ओर से उक्त सोसाइटी मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन मैनेजर सही जवाब पर जानकारी नहीं दे रहा है.
पढ़ें- लाठीचार्ज मामलाः दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सहकारी समिति के मैनेजर के ऊपर पूर्व में भी कई जांच संबंधित विभाग में विचाराधीन है. उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर से सरकारी राशि के गबन की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाकर मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.